भैंसदेही में आग से जनरल स्टोर खाक,बाजार चौक में हादसा, लाखो का नुकसान

इंडिया न्यूज़ दर्पण/भैंसदेही
शिवेंद्र बेलेकर, भैंसदेही के बाजार चौक में शुक्रवार रात खुशबू जनरल स्टोर नाम की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते इसने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही की आग फैली नही अन्यथा यह दूसरी दुकानों को भी अपनी चपेट में।ले लेती। नगर परिषद की दो फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
यहां बाजार चौक में मालवीय ब्रदर्स के सीताराम कांपलेक्स की दो दुकानों में शुक्रवार अचानक आग लग गई। जनरल आइटम की यह दुकानें शेख मतीन की थी। रात में लगी यह आग अचानक भड़क गई। इस पर काबू पाया जाता और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती उससे पहले ही दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी तेजी से भड़की की सामग्री बचाने का समय ही नहीं मिला।आसपास के दुकानदारों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए। गनीमत यह रही की इसी कांप्लेक्स में इस दुकान से सटी कपड़े की दुकान,आइस क्रीम पार्लर,सिलाई केंद्र आग की चपेट में नही आए। वर्ना बड़ा नुकसान हो जाता। जनरल स्टोर में।लगी इस आग से करीब छ लाख के नुकसान का प्रारंभिक अनुमान है। आग के कारणों का खुलासा नही हो सका है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



