
अमानीगंज/अयोध्या रवि शुक्ला ब्यूरो चीफ
दिवंगत हास्य व्यंग के वरिष्ठ कवि सेवानिवृत्त शिक्षक सदानंद द्विवेदी “वक्त” को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में शिक्षकों ने शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। और उनके व्यक्तित्व कृतित्व को याद किया वरिष्ठ शिक्षक वंशीधर द्विवेदी ने समाज को आईना दिखाने वाली उनकी रचनाओं को पढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया उन्होंने कहा कि वक्त ने अपने लेखन से समाज की समस्याओं को उकेर कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। शिक्षक अवनीश सिंह ने कहा कि वक्त के निधन से साहित्य जगत में जो कमी महसूस की जा रही है उसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कवि अरुण द्विवेदी ने कहां कि वक्त सामाजिक घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए कविताएं लिखते थे। उनके निधन से साहित्य जगत को बड़ा नुकसान हुआ है। ज्ञान धर दूबे “मदन”,ब्लॉक मंत्री उधवश्याम तिवारी, समरजीत सिंह आदि ने उनकी रचनाओं और पूर्व की स्मृतियों को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा के समापन अवसर पर 2 मिनट का मौन रखा गया श्रद्धांजलि सभा में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह , आलोक द्विवेदी, अंजनी सिंह, राकेश कुमार, अमित, कवि श्री कृष्ण द्विवेदी अज्ञान, कृष्ण देव मिश्र, अभय सिंह, गीता गुप्ता, सिखा सिंह आदि शिक्षा क्षेत्र के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



