अयोध्याउत्तर प्रदेश
Trending

शौचालय निर्माण के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा अभिलेख में हेराफेरी कर लाभार्थी के नाम से फर्जी पैसा निकाला

संवाददाता अय्यूब आलम
गोण्डा

गोंडा जिले के विकासखंड रुपईडीह के ग्राम पंचायत भुलईडीह (टिटहरिया) में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत वर्ष 2013/2014 में तत्कालीन ग्राम प्रधान श्रामती फूलमती द्वारा पंचायत सचिव की मिलीभगत से लाभार्थी मो० सलीम पुत्र नजर अली के नाम पर फर्जी अभिलेख के सहारे जालसाजी करते हुए शौचालय का पैसा निकाल लिया गया लाभार्थी शौचालय निर्माण के लिए सरकारी सहयोग राशि के लिए लाभार्थी सलीम लगातार प्रयासरत रहा और कई बार आबेदन किया अब 10 वर्षों के बाद तब पता चला, जब मोहम्मद सलीम ने अपनी पत्नी निशा के नाम से आवेदन किया जिसका आवेदन संख्या,2357236024 है। विभाग के द्वारा यह कह कर रद्द कर दिया गया, कि मोहम्मद सलीम को शौचालय निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2013-14 में ही लाभ दिया जा चुका है। जिसके बाद लगातार खोजबीन के उपरांत यह पाया गया कि लाभार्थी मोहम्मद सलीम के नाम से फर्जी अभिलेखों के सहारे ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव ने मिलकर जालसाजी करते हुए लाभार्थी के नाम से धन आहरण किया है जो कि एक अति गंभीर मामला है अब प्रकरण संज्ञान में आने के बाद मोहम्मद सलीम ने इस प्रकरण के संबंध में जनपद गोंडा के वरिष्ठ अधिकारियों से जिलाधिकारी गोंडा, मुख्य विकास अधिकारी गोंडा व जिला पंचायत राज अधिकारी गोंडा को साथ हीं खंड विकास अधिकारी रुपईडीह को पत्र लिख कर शिकायत की है। व लाभार्थी के साथ जालसाजी कर फर्जी धन निकासी के संबंध में उचित कार्यवाही की मांग भी की है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button