
मुरैना की ब्रेकिंग न्यूज़ मेटाडोर का सफर बना यमदूत दो मासूमों को मौत में निकला मामला मुरैना का जहां एक परिवार को ग्वालियर थे धौलपुर के लिए सफर करना था ,सरकारी बस ना के कारण एक मेटाडोर से लिफ्ट मांगी गई । बैठने के बाद* मंदिर के पास एक अचानक ऐसा हादसा हुआ दो मासूमों की जान चली गई इस घटनाक्रम मैं मिली जानकारी के अनुसार सभी रखा उसका परिवार धौलपुर में रहता था आज दोपहर ग्वालियर से धौलपुर के लिए जाना था सरकारी बस ना मिलने के कारण परिवार मेटाडोर में । के अंदर लोहे की चादरों के बंडल रखे हुए थे सफर के दौरान मेटाडोर मैं बंडल रसों से बने हुए थे रसे कट गए एक ही परिवार की दोनों बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया रिपोर्टर अनिल श्रीवास
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



