दैनिक भास्कर ने किया प्रतिभा सम्मान एमपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई के 650 बच्चों को किया सम्मानित

इंडिया न्यूज़ दर्पण/अनिल दवन्ड़े बैतूल
बैतूल। हमारा आने वाला भविष्य क्या होगा ? उसका सामंजस्य करके अपनी स्ट्रीम तय करें। अपने आप को पहचाने अपने देश के भविष्य को पहचाने। आपस में दोनों का तालमेल करके आने वाले समय में देश में कौन से सब्जेक्ट चलने वाले हैं। कौन से उद्योग व्यवसाय चलने वाले हैं। दुनिया किस रास्ते पर चलने वाली है हमारी रुचि क्या है। इसका सामान्य करें फिर अपने भविष्य की राह तय करें। उक्ताशय के उदगार पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने बैतूल में दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में व्यक्त किए कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर ने की।
केसर बाग में आयोजित वृहद कार्यक्रम में एमपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई की 10 और 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इसके लिए दैनिक भास्कर ने मंच प्रदान किया था।
6 सैकड़ा बच्चों का सम्मान
इस कार्यक्रम में जिले भर के 650 बच्चों का सम्मान किया गया। जिनमें 62 सरकारी स्कूल और 34 निजी स्कूल के बच्चे शामिल थे। इनमे उच्च अंक हासिल करने वाले बच्चो को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जबकि जिले में टॉप थ्री की सूची में आने वाले बच्चों को शील्ड, मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रायोजकों को भी सम्मानित किया गया।
पहल का किया स्वागत
कार्यक्रम में पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल और नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर ने दैनिक भास्कर की पहल का स्वागत किया। ने अतिथिद्वय ने कहा कि जिले के बच्चों में जो प्रतिभा है। उसे सम्मानित करने का प्रयास एक अच्छी पहल है। आदिवासी अंचल के बच्चों को मोटिवेशन की जरूरत है। यह पहल उन्हें आगे बढ़ाने में कारगर साबित होगी।
बच्चों ने कहा- उत्साह बढ़ा है
इस आयोजन में सम्मानित हुए बच्चे उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से उन्हें आगे बढ़ने में और हौसला मिलता है। सम्मान पाकर वे उत्साहित है। यह उनके भविष्य को ऊंचाई पर ले जाने में मील का पत्थर साबित होगा। बच्चों ने इसके लिए दैनिक भास्कर का धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि इससे उनकी प्रतिभा को मान्यता मिली है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



