बैतूलमध्य प्रदेश

झल्लार के पूर्व पंचायत सचिव द्वारा अपने ही भाई के नाम पर एक ही दिन में करीबन 4 लाख रूपये पंचायत के खाते से ट्रांसफर 

(इंडिया न्यूज़ दर्पण/अनिल दवन्डे बैतूल)

पंचायती राज में जो गबन होते है उन्हें दबाने में जनपद स्तर पर क्या क्या हथकंडे अपनाए जाते है इससे हर आम आदमी अच्छी तरह से वाकिफ है। माने जिन मामलों में पंचायतो के पदाधिकारियों ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के नियमों के विपरीत जाकर भुगतान किए है उन्हे भी सच साबित कर दिया जाता है। क्योकि भ्रष्टाचार की दीमक अच्छेअच्छों के ईमान को खा जाती है। ऐसा ही मामला भैसदेही जनपद की ग्राम पंचायत झल्लार से सामने आया है जिसमें पूर्व पंचायत सचिव द्वारा अपने ही भाई के नाम पर एक ही दिन में करीबन 4 लाख रूपये पंचायत के खाते से ट्रांसफर कर बड़ी वित्तिय अनियमितता की गई है। जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल को सौपें शिकायती आवेदन के अनुसार शिकायतकर्ता मुन्ना पिता नत्थू आर्य का आरोप है कि उनके द्वारा लंबे समय से झल्लार ग्राम पंचायत में हुई अनियमितताओं की शिकायत सीएम हेल्प लाइन पर करने के बाद और जनपद से लेकर जिला स्तर तक की

 

*शिकायतकर्ता के आरोप*

 

गई शिकायतों पर कोई कार्यवाही नही हो रही है। जिससे भ्रष्टाचार करने वालों के हौसले बुलंद हो रहे है। आरोप है कि सीएम हेल्प लाईन में शिकायत दर्ज कराने पर भैसदेही के पंचायत इंस्पेक्टर रितेश कावड़कर एवं श्री निवास खाड़े के द्वारा शिकायतकर्ता पर शिकायत वापसी के लिए दबाव बनाया जाता है। साथ पंचायत इंस्पेक्टर रितेश कावड़कर पर मिलीभगत के आरोप भी लगाए गए है। लगभग साल भर पुराने मामले में भैसदेही जनपद से लेकर जिला पंचायत तक में दिए गए शिकायती आवेदनों पर आज तक जांच नही होना

 

 

० झल्लार पंचायत में पुरानी बिल्डिंग तथा धर्मशाला, प्राथमिक कन्या शाला तोड़ी गई जिसमें निकली ईट, खपरे, लकड़ी के दरवाजे, बल्ली, खिड़की आदि को नीलाम पर करते हुए स्वंय के उपयोग में लगाया गया उचित जांच की जाए। • बाजार वसूली, भवन प्रकाश, काम्पलेक्स कर, जलकर की प्राप्त राशि उसे बैंक में जमा न करके स्वंय उपयोग पर खर्च की गई।

 

• रामदास खाड़े जो पूर्व सचिव का भाई है उसे एक ही दिन में 4 लाख रूपये ट्रांसफर किए गए जिसकी जांच की जाए।

 

• नवीन काम्पलेक्स जिसका कार्य चालू किया गया था आज तक अपूर्ण तथा काम बंद होने के बाद राशि निकाली गई दर्शाता है कि दाल में कुछ तो काला है जिसकी वजह से जांच को प्रभावित करने का कार्य किया जा रहा है । इधर जिला पंचायत के नए सीईओ के पास शिकायत पहुचने के बाद जांच जल्द होने की आशा है।

कार्रवाही करने को तैयार नही था, मतलब सब के सब उसे बचाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे थे । यहाँ तक की जनपद सीईओ के मुंह से भी इस मामले में कोई आवाज नही आ रही है।

उल्लेखनीय है कि भैसदेही जनपद के अतंर्गत सांईकृपा फर्म द्वारा फर्जी जीएसटी के बिलो का उपयोग कर जमकर बिल पंचायतों में खपाए गए थे जिसमें पंचायत सचिव की मिलीभगत भी उजागर हुई थी । किंतू भैसदेही जनपद में कोई भी कर्मचारी के मास्टरमाइंड सचिव के खिलाफ

इनका कहना है

मेरे द्वारा लंबे समय से झल्लार पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की जा रही है परंतु अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाही नही हुई है। शिकायतकर्ता मुन्ना पिता नत्थू आर्य निवासी झल्लार जिला बैतूल

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button