बैतूलमध्य प्रदेश

अवैध रावणवाड़ी बूचड़खाना मामले में बजरंग दल ने की सख्त कार्रवाई की मांग

अनिल दवन्डे बैतूल

(बैतूल)। जिला मुख्यालय के समीप एक खेत में अवैध बूचड़खाना चलने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इधर पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया है।

विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने गौवंश हत्या मामले में वर्ग विशेष द्वारा जो निंदनीय कृत्य किया गया उन पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि रावणवाड़ी गांव के एक खेत में पांच आरोपियों द्वारा गोवध किया गया है। यह हिंदू धर्मावलंबियों की आस्था पर ठेस है। इससे पहले भी शहर में बूचड़खाना पकड़ाया था। बार-बार इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि इस तरह के कृत्य करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएं, आरोपियों की सभी स्तरों पर जांच की जाएं कि जिले का सौहार्द बिगाड़ने तो इस तरह का कृत्य नहीं किया जा रहा, गोवध करने वालों की चल अचल संपत्ति जब्त की जाएं, गोवंश की तस्करी करने वाले वाहनों को राजसात कर क्षेत्र में लगने वाले बैल बाजार बंद किए जाएं, बाहर से आकर शहर में रह रहे लोगों की जांच पड़ताल की जाएं।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button