ट्रैफिक चेकिंग ने युवक से की मारपीट,

(अनिल दवन्डे बैतूल)
बैतूल में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के एक युवक को पीटने का वीडियो सामने आया है। बैतूल के कारगिल चौक के इस वीडियो में 4 पुलिस कर्मी युवक को लात-घूसे से पीटते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने सफाई दी है कि युवक ट्रैफिक कर्मियों से बदसलूकी कर रहा था।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद पीटीआरआई ने यातायात पुलिस को यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत बैतूल में यातायात पुलिस दल बल के साथ ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो बगैर नंबर, बगैर सीट बेल्ट, हेलमेट के बिना चल रहे हैं। आज भी ट्रैफिक पुलिस कारगिल चौक पर ऐसी ही कार्रवाई कर रही थी। इसी बीच मौके पर ऐसा कुछ हुआ कि कार्रवाई कर रहे कर्मचारियों हड़कंप मच गया।
वायरल वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि एक युवक को 2 पुलिस कर्मी कालर पकड़ कर खींचते जा रहे हैं। जिसका यह युवक विरोध कर रहा है। तभी कुछ अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच जाते हैं, और खींचतान शुरू हो जाती है। इतने में एक पुलिस अधिकारी युवक को लात मारने लगता है। उस पर थप्पड़ और घूसे बरसाने लगता है।
मार खा रहा युवक बिफरते हुए गाली न देने का कहता रहता है। 48 सेकंड के इस वीडियो में ट्रैफिक टीआई भी दिखाई पड़ते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में ट्रैफिक टीआई सरविंद धुर्वे ने सफाई देते हुए कहा कि यातायात जांच के दौरान युवक को बाइक चलाते हुए पकड़ा गया था। जिसमें आगे पीछे नंबर नहीं थे। उसे रोकने पर युवक ने पुलिस कर्मी पर हाथ उठा दिया था। समझाइश पर भी वह मान नहीं रहा था। उसे पकड़कर ट्रैफिक वाहन के पास ले जाया जा रहा था। उसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया। युवक का नाम अमरसिंह बताया जा रहा है जो अर्जुन नगर का है। टीआई के मुताबिक युवक की परिजनों से बात की जा रही है । वह मानसिक बीमार भी बताया का रहा है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



