मामूली सी बारिश में घरों में घुसा पानी

मामूली सी बारिश में घरों में घुसा पानी, तालाब में घर है ,या घरों में तालाब ,,? कहना मुश्किल? आम जनता को हो रही भारी परेशानी
अनिल दवन्डे बैतूल
यह है ,नगर के ताप्ती वार्ड की दुर्दशा?
वर्तमान में नगर में रुक-रुक कर बारिश का दौर चल रहा है । 1 माह बारिश खत्म होने के बाद भी ,पर्याप्त पानी नहीं हो पाया है ।परंतु नगर के ताप्ती वार्ड ,बड़े हनुमान मंदिर के आसपास का पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है ,लोगों के घरों में 2 फीट तक पानी जमा है। इस तरह पानी में ही रहना आम लोगों की मजबूरी है ? वार्ड में रहने वाले लोगों ने बताया कि, वार्ड में 2 माह पूर्व सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण किया गया है ,परंतु पानी निकासी के लिए नालिया नहीं बनाई गई है। लोगों ने बताया कि, सड़क बनाते समय पूरी तरह से 1 फीट खोदकर जमीन स्तर पर रोड और नाली का निर्माण किया जाना था। तब मकान ऊपर और सड़क नीचे स्तर पर पहले निकासी नाली बनाना था, उसके बाद सड़क बनाना था ,परंतु ऐसा नहीं किया गया है। मकान नीचे और सड़क ऊंची होने से बारिश का पानी मकानों में घुस रहा है। मकान पहले से बने हैं ,उन्हें ऊंचा नहीं किया जा सकता था ,परंतु निकासी नाली और नवनिर्मित सड़क खोदकर जमीनी स्तर पर बनाई जा सकती थी। तो यह समस्या उत्पन्न नहीं होती । परंतु नगर पालिका परिषद द्वारा, बिना किसी तकनीक से या बिना इंजीनियर की जांच के, ठेकेदार ने मजदूरों के दम पर सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण किया है। इसलिए वार्ड में यह समस्या सदा के लिए बन गई है। इसका खामियाजा वार्ड के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि वार्ड में बुद्धिजीवी नागरिक खासकर, अधिवक्ता, पार्षद ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, राजनीतिज्ञ लोग रहते हैं,, परंतु इसके बाद भी वार्ड की सड़क का निर्माण धांधली और तकनीकी की खामी स्पष्ट दर्शा रही है । वार्ड के लिखे पढ़े और जागरूक नागरिक रहने के बाद, सड़क निर्माण में जागरुकता नहीं दिखाने से ,इसका खामियाजा आम जनता को भी भुगतना पड़ रहा है।। चाहे जो भी हो, बारिश के थमे पानी से, वार्ड वासियों का जीना दूभर हो गया है ।लोग सड़क निर्माण को कोसने के सिवाय कुछ नहीं कर पा रहे हैं? फिलहाल लोगों के घरों में 2 फीट तक पानी भरा अपनी आंखों से देखा जा सकता है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



