जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है संयुक्त सेवा अभियान

अनिल दवन्डे बैतूल
आज भैसदेही तहसील मे केरपनी, शाहपुर पाठई , मुलताई तहसील साईं खेड़ा, प्रभात पट्टन चिल्हटी आदि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याएं का हुआ निराकरण
ग्रामीण क्षेत्रों की मौके पर ही समस्याएं सुलझाने के लिए कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा जिले में “SEVA-संवाद एवं विवाद निपटान अभियान” चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में चौपालों का आयोजन कर रहे हैं
इन चौपालों में *भूमि संबंधी विवाद, सीएम हेल्पलाईन की शिकायतें, जनसुनवाई, भू-अभिलेख* से संबंधित शिकायतें आदि का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है।
आज दिनांक 06/07/23 को निम्न तहसीलों में सेवा शिवर आयोजित किया गया
*तहसील शाहपुर*
ग्राम पाठाई, काटाबाड़ी शाहपुर क्षेत्र में सेवा संवाद एवं शिकायत निपटान शिविर ग्राम पाठाई में आयोजित किया गयाउक्त चौपाल में क्षेत्रीय एसडीएम श्री अनिल सोनी, एसडीओपी एच. एल. शर्मा तहसीलदार बारस्कर टी.आई. खान अपने स्टाफ के साथ तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों ने भागीदारी की आम जनता ने भी खासकर महिलाओं ने चौपाल में उत्साह के साथ भाग लिया शिविर में स्थानीय सरपंच उप सरपंच पार्षद तथा मीडिया के लोग भी उपस्थित रहे । शिविर के दौरान भूमि संबंधी विवाद और अन्य विवादों से संबंधित 22 शिकायतों का तथा 03 सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का पुलिस विभाग द्वारा और 76 शिकायतें राजस्व विभाग के द्वारा निराकृत की गई। जिसमें एग्रीकल्चर हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा उन्नत किस्म के सोयाबीन बीजों का निशुल्क वितरण भी किया गया
*तहसील प्रभात पट्टन*
में शकुन भादे उम्र 55 साल नि चिलहटी की जमीन के बटवारे को लेकर शिकायत थी
2.शकुन पति स्वर्गीय भादू भादे उम्र 62 साल निवासी चिल्हाटी की जमीन बंटवारे को लेकर शिकायत थी जिसका निराकरण राजस्व विभाग के द्वारा किया गया
*भैसदेही तहसील*
थाना झल्लार पुलिस के द्वारा ग्राम पंचायत करपानी मे संवाद एवं विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे अनुविभागिय अधिकारी पुलिस भैसदेही श्री शिवचरण बोहित, थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश थाना प्रभारी झल्लार, तथा सहायत कलेक्टर श्री दिव्यांशु चौधरी (प्रभारी तहसिलदार भैसदेही) आर. आई. एवं पटवारी के द्वारा सिविर मे उपस्थित होकर प्राप्त शिकायत आवेदनो की सुनवाई की गई जो कुल 25 प्रकरण प्राप्त हुई थी जिनका मौके पर निराकरण किया गया एवं चौपाल पर अवैध रूप से शासकिय भुमी पर अतिक्रमण करने कि शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस एवं राजस्व विभाग के द्वारा मौके पर पहुंचकर शासकीय भुमि की नपाई की जा कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई , ग्राम कालडोंगरी मे रास्ता रोकने की शिकायत प्राप्त होने पर मौके पर राजस्व विभाग पुलिस विभाग के द्वारा जा कर रास्ता रोकने वाले को एस.डी.एम. महोदय सहायत कलेक्टर श्री दिव्यांशु चौधरी (प्रभारी तहसिलदार भैंसदेही) के द्वारा समझाईस देकर रास्ता खुलवाया गया। पंचनामा तैयार किया गया।
*तहसील मुलताई*
तहसील मुल्ताई में संवाद एवं विवाद निपटान अभियान (Seva) अंतर्गत राजस्व एवं पुलिस द्वारा संयुक्त साप्ताहिक चौपाल का आयोजन मंगल भवन ग्राम साईखेडा में किया गया जिसमे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री सृष्टि भार्गव, नायब तहसीलदार श्री गोर्वधन पाठे, थाना प्रभारी निरीक्षक रविकान्त डेहरिया व राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी / कर्मचारी एवं पंचायतो के आवेदक व अनावेदक लोग उपस्थित रहे जिसमे तहसील मुलताई के अंतर्गत ग्राम साईखेडा के भूमि संबंधी विवाद,आपसी विवाद संबंधी कुल 20 शिकायत प्राप्त हुई जिसमे से रास्ता संबंधी विवाद की 02 शिकायत, खेत के विवाद की 07 शिकायत एवं आपसी विवाद की 06 शिकायते कुल 15 शिकायतो का मौके पर राजस्व टीम एवं पुलिस विभाग द्वारा निराकरण किया गया व 29 आवेदनो पर धारा 107,116(3) जाफौ की कार्यवाही कर 58 अनावेदको के विरूध्द बाऊंड ओवर की कार्यवाही गयी एवं 02 सीएम हेल्पलाईन का निकाल किया गया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



