सीईओ ने पंचायत एजेंसी को तीन दिन में काम पूरा करने का दिया अल्टीमेटम

अनिल दवन्डे बैतूल
भैंसदेही :- ग्राम पंचायत झल्लार के पुस्तकालय निर्माण में अब और नया मोड़ आ गया अखबारों में खबरें प्रकाशित होने के बाद जनपद के जिम्मेदार जाग तो गए और ग्राम पंचायत एजेंसी को नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर कार्य पूर्ण करने का अल्टीमेटम दे दिया साथ में यह भी अल्टीमेटम दिया गया कि निर्माण कार्य सब इंजीनियर और इंजीनियर की उपस्थिति में हो। उक्त नोटिस जनपद भैंसदेही ने ग्राम पंचायत झल्लार एजेंसी को 27 जून 2023 को लिखा, पत्र मिलते ही तत्काल ग्राम पंचायत एजेंसी ने जवाब में जनपद को काम अधूरा होने और पूर्व एजेंसी द्वारा राशि निकालने की जानकारी देते हुए पहले मूल्यांकन करने का निवेदन किया। ताकि निर्माण पूरा कर सके।
*जनपद ने एजेंसी को नोटिस जारी कर दिया अल्टीमेटम*
जनपद पंचायत भैंसदेही सीईओ के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत झल्लार एजेंसी को कारण बताओ नेटिस 27/06/2023 को जारी कर संदर्भित समाचार का उल्लेख करते हुवे बताया कि ग्राम पंचायत झल्लार में लाईब्रेरी (पुस्ताकालय) निर्माण बाल छात्रवास के पास झल्लार 15 वॉ वित्त एवं मनरेगा कनर्वेजन्स से वर्ष 2021 में कुल राशि 10.00 लाख की लागत स्वीकृत हुआ था। कार्य हेतु ग्राम पंचायत झल्लार को राशि 6लाख 80 हजार प्रदाय की जा चुके है। किन्तु निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य पूर्ण नही किया गया है जो कि वर्तमान में अधुरा / अपूर्ण है।अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि 03 दिवस में उपयंत्री / सहायक यंत्री की उपस्थिति में कार्य प्रारंभ कर यथाशीघ्र कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें । एवं उक्त संबध में 07 दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक के समक्ष प्रस्तुत करें। अन्यथा स्थिति में आपके विरूद्ध धारा 89 के तहत वसूली प्रकरण प्रस्तावित किये जाने कार्यवाही की जा रही है। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं आपकी होगी ।
*जनपद के नोटिस का एजेंसी ने दिया जवाब*
ग्राम पंचायत झल्लार ने 27/06/2023 को जनपद से मिले नोटिस के जवाब में तत्काल जनपद सीईओ को पत्र लिख उक्त पत्र में बताया कि कार्य पुस्तकालय भवन निमाण बालक छात्रावास के पास के सम्बंध में कार्य कि स्वीकृति वर्ष – 2020-2021 – जनपद निधि स्वीकृति 8लाख 50 हजार मनरेगा से 1लाख 50 हजार कुल – राशि 10 लाख है। जिसमें राशि- व्यय 648669 एव मजदूरी भुगतान 91000/- हजार कुल 7396644 हो चुका है। कार्य की वर्तमान स्थिति छत स्तर कार्य पूर्व सरपंच सुखमनी कोडपे एव सचिव श्री निवास खाण्डे जी द्वारा किया गया।अतः श्रीमान जी- उपरोक्त कार्य का यथा स्थिति मूल्यांकन कराने का निवेदन किया।साथ ही यह भी बताया कि जिससे की कार्य पूर्ण किया जा सके। नोटिस नोटिस के खेल में कई सवाल सुलग रहे है जिनके जवाब अभी बाकी है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



