बैतूलमध्य प्रदेश

बैतूल बडोरा अंडर ब्रिज के पास नाले में कार मिली लापता दोस्तों की तलाश में जुटी पुलिस

अनिल दवन्डे बैतूल

बैतूल। विगत 25 जून की रात से लापता बैतूल शहर के दो दोस्त जिस कार से गए थे, वह कार मिल गई है। यह कार गंज अंडर ब्रिज के पास माचना नदी में मिलने वाले नाले में मिली है। हालांकि फिलहाल दोनों युवकों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश में जुटी है। यह दोनों दोस्त दो दिन पहले खाना खाने जाने का कहकर घर से निकले थे। उसके बाद से ही इनका कोई पता नहीं है। परिजनों ने दोनों युवकों के अचानक लापता होने पर गंज थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलापुर निवासी राहुल शर्मा उम्र 32 साल एयू बैंक के मैनेजर ऋषि शर्मा के भाई हैं और एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। वहीं पटवारी कॉलोनी निवासी नितिन तिवारी उम्र 24 साल, डॉ. हरिप्रसाद तिवारी के पुत्र हैं। डेढ़ माह पहले ही राहुल और नितिन की दोस्ती हुई थी। नितिन तिवारी गोवा, बैंगलुरु और भोपाल में होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग ले चुका है। वह 25 जून की शाम को बैंगलुरू से अपने घर वापस आया था। रात में नितिन अपनी माँ से यह बोलकर निकला कि वह अपने दोस्त के साथ खाना खाने जा रहा है और बाईक से गया था।

 

इसके बाद जब नितिन घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को पता चला कि वह राहुल शर्मा के साथ खाना खाने गया था। नितिन ने अपनी बाईक किसी के घर पर खड़ी कर दी थी और दोनों राहुल की कार से निकले थे। उसके बाद से ही इनका कोई अता पता नहीं होने पर परिजनों ने गंज पुलिस थाना में इनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

 

 

 

मंगलवार को नाले में नजर आई कार

बताया जाता है कि मंगलवार शाम को इनकी कार गंज क्षेत्र में अंडर ब्रिज और मोक्षधाम के पास माचना नदी में मिलने वाले नाले में मिली है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि कार खाली थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश तेज कर दी है। गंज थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि नाले में मिली यह कार वही है जिससे दोनों युवकों के जाने की बात कही जा रही है। हालांकि दोनों युवकों का अभी पता नहीं चल पाया है। उनकी तलाश की जा रही है।

 

*रात भर होती रही थी बारिश*

 

गौरतलब है कि युवक जिस रात को घर से रवाना हुए थे, उसी दिन अचानक पहली बार और तेज बारिश हुई थी। पूरी रात भर बैतूल शहर और क्षेत्र में बारिश होती रही थी। उस रात चंद घंटों में ही बैतूल ब्लॉक में 120.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी। स्थिति यह थी कि पहली बारिश में ही माचना नदी और शहर के नाले उफान पर आ गए थे।

 

*सोशल मीडिया पर भी मदद मांग रहे परिजन*

 

दोनों के लापता होने से तिवारी परिवार और शर्मा परिवार के शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इनको तलाश करने में मदद मांगी है। इसके अलावा नंबर दिए थे कि अगर कहीं इनकी कार दिखे या यह दोनों दिखे तो उनकी सूचना उनके मोबाइल नंबर पर दी जाए।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button