शासन की ही ज़मीन पर छूट रहे अधिकारियो को पसीने

(अनिल दवन्डे बैतूल)
आठनेर। ग्राम पंचायत बाकुड के किसान रास्ते कि समस्या को लेकर अधिकारी जनप्रतिनिधियों सबसे गुहार लगा चुके हैं और विरोध देख जनप्रतिनिधियों द्वारा मौखिक तौर पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया और मामला किसी तरह शांत करना चाहा लेकिन अधिकारी लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं मार्किंग के नाम पर चुना डाल दिया गया और अब के मार्किंग के जेसीबी मशीन नहीं मिल रही का बहाना बना रहे क्या कारण है अधिकारी लोग मारपीट करने में पसीने छूट रहे
*रात में मिल जाती जेसीबी लेकिन किसानो के लिए नही*
अधिकारियों को भ्रष्टाचार करना रातों रात में बलराम तालाब अमृत सरोवर ग्रेवल सड़क जिस किसी कार्य के लिए भी मशीन चाहिए रात में मिल जाती है मगर किसानों की समस्या के रास्ते को लेकर जेसीबी मशीन भी नहीं मिलने का बहाना कर बारिश का इंतजार करवा रहे हैं क्या कारण है अधिकारी किसके दबाव में किसानों को गुमराह कर रहे हैं जल संसाधन विभाग के एई विपीन वामनकर का कहना है हम ने इस बार किसी भी किसान को डूब क्षेत्र में गेहूं बोने का पट्टा नही दिया है इस बार फिर भी गुमराह किया जा रहा किसानों को रास्ते को लेकर आखिर क्यूं किसानो को रास्ते के लिए इतना सहर्ष करना पड़ रहा है
*शासकीय जमीन अपने नाम कराने का तो नहीं है कहीं खेल*
डूब क्षेत्र में आई जमीन शासन की है और उस जगह पर जल संसाधन विभाग आखिर तथाकथित किसान को वह जगह खाली रखने का नोटिस क्यों नहीं कर रही 15 वर्षों से शासकीय जमीन पर किसान खेती कर रहा है और उस जगह से किसानों को आने जाने के लिए बाधित कर रहा है आखिर शासन-प्रशासन की ऐसी क्या मजबूरी है उस जमीन के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि और शासकीय कर्मचारी आगे आने से डर रहे हैं दबी जुबान में किसान लोगों का कहना आरा करीब यह जमीन 5 से 6 एकड़ भूमि शासन के नाम पर रजिस्टर्ड है इस जमीन को तो खेल नहीं इसलिए रास्ते को लोकर खुलकर कोई सामने नहीं आ रहा
इनका क्या कहना…….
हम किसानो के साथ है अधिकारियो से बात कर समस्या का समाधान करेंगे नही तो प्रशासन और सांसद का घेराव करेंगे
यूवा नेता
हर्षवर्धन धोटे
अभी रिपोर्टआई नही है रिपोर्ट आने के बाद कुछ बता पाएंगे
तहसीलदर आठनेर
जनपद सीईओ प्रभारी
श्वेता बम्होरे
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



