बैतूलमध्य प्रदेश

25 वर्षो से पटवारियों के वेतनमान में वृद्धि नहीं की गई, पटवारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

(अनिल दवन्डे बैतूल)

बैतूल। मप्र पटवारी संघ के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से पटवारियों की वेतनमान एवं अन्य समस्याओं को लेकर जिला प्र्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस संबध में संघ के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र पंवार ने बताया कि प्रदेश में पटवारियों को वर्ष 1998 में निर्धारित किए गए वेतनमान के अनुसार ही वेतनमान वर्ष 2023 में दिया जा रहा है। विगत 25 वर्षो से प्रदेश के पटवारियों के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं की गई है। प्रदेश के पटवारियों को एक उच्च पद का अतिरिक्त कार्य सीमांकन तो दिया गया परन्तु समान कार्य समान वेतन के आधार पर राजस्व निरीक्षक का वेतनमान नहीं दिया गया। श्री पंवार ने कहा कि समान कार्य समान वेतन को लागू करते हुए पटवारी को राजस्व निरीक्षक के समान पे ग्रेड दिया जाए। सचिव सुभाष पंवार और कोषाध्यक्ष जगन्नाथ कुंभरे ने कहा कि पद के सापेक्ष समयमान वेतन दिए जाने का आदेश प्रसारित किया जाना चाहिए। विवेक मालवीय और सहसचिव यशवंत वटके ने कहा कि राजस्व विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी की पदोन्नति कर दी गई है परन्तु पटवारियों के साथ भेदभाव किया गया है। उन्होने कहा कि राजस्व निरीक्षक के रिक्त पदों पर पटवारियों को पदोन्नति कर भरा जाए। केशवकांत कोसे और उपाध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि विगत 10 वर्षो से भत्ते में वृद्धि नहीं की गई है जिसे तत्काल बढ़ाया जाए। उपाध्यक्ष संजय मोरे और उपाध्यक्ष कांता परते ने कहा कि पटवारियों को आवश्यक संशाधन उपलब्ध कराए जाने चाहिए। पटवारियों से पीएम किसान, सीएम किसान, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार आदि कार्य सारा एप पर उनके निजी मोबाईल से किया जा रहा है। संघ मांग करता है की अपडेटेड मोबाईल और ईटीएस, मशीन, रोवर मशीन उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपते समय संघ के अनिल वर्मा, दिगम्बर बारस्कर, प्रहलाद वामनकर, इमरान खान, रामलाल कुमरे सहित जिले के पटवारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button