बैतूलमध्य प्रदेश

कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभाओं को किया सम्मानित

(अनिल दवन्डे बैतूल)

बैतूल। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस, मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने 10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं लेपटॉप कव्हर देकर सम्मान किया गया। जिसमें शासकीय हाईस्कूल चिखलीमाल विकासखंड के 4 प्रतिभावान छात्र कपिल शिवदयाल यादव, पूनम दिनेश यादव, अनिता यादव, प्रिया यादव जिन्होने 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर शाला का नाम रोशन किया था इन सभी को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं लेपटॉप कव्हर देकर सम्मान किया गया। यादव समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। संस्था के प्राचार्य आनंद साहू ने बताया कि संस्था का रिजल्ट 84.09 प्रतिशत रहा है। 44 में से 37 छात्र उतीर्ण हुए है जिसमें 21 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस उपलब्धि पर डीडीओ चिखलीमाल के समस्त शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों, स्टॉफ ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button