
ब्यूरो रिपोट परमार रणजीत सिँह बनाशकांठा गुजरात
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में भटकी दारू के यहां से शराब का एक वाहन गुजरात आने की निजी सूचना मिलने के बाद मवसारी पुलिस गश्त पर था, इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की स्कार्पियो गाड़ी आ रही थी और उससे पूछताछ कर राजस्थान से शराब लेकर आ रही थी. और वाव तालुका की कांग्रेस। नेता के अनुरोध पर, बाबू भाई अहीर ने इसे भटकी से भरकर संतालपुर वाले को देने पर सहमति व्यक्त की। हालाँकि, कार की जाँच के बाद, शराब की बोतलों की संख्या: 2660 k.Rs.Rs.214632 और स्कॉर्पियो कार कीमत : 300000 व मोबाइल नंबर : 1 हजार 5000 साथ ही बैग में 5220 रुपये और कुल 534852 रुपये की राशि की जांच महेंद्र किशनराम विश्नोई, रामजीभाई रबारी, शंकरभाई रामभाई रबारी, ठाकरशीभाई रबारी अकोली व बाबूभाई के खिलाफ की गई है. अहीर निषेध अपराध के अधीन ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



