छत्तीसगढ़

श्रीवास सामाजिक भवन का किया गया लोकार्पण

श्रीवास सामाजिक भवन का किया गया लोकार्पण

इंडिया न्यूज दर्पण से विक्रम वर्मा की रिपोर्ट

आज दिनांक 9 मई 2023 को बिलासपुर जिले के विधान सभा क्षेत्र मस्तूरी में श्रीवास समाज के सामाजिक भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर बांधी ने कहां की समाज एकजुट होकर प्रयास करें तो सफलता जरूर मिलती है साथ ही महिलाओं की भागीदारी से समाज निरंतर आगे बढ़ता जाता है काबिल और समर्पित लोगों ने मुझे आगे बढ़ाया मुख्य रूप से श्रीवास समाज ने भी मुझे आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। जिस प्रकार मुझे आज इस कार्यक्रम में बुलाकर सम्मान दिया जा रहा है ऐसे समाज के लिए मैं सहयोग करता रहूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मस्तूरी जनपद सदस्य श्रीमती विनीता रज्जू भार्गव,विशिष्ट अतिथि देशहा श्रीवास समाज के संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास, विशिष्ट अतिथि पूर्व संभागीय अध्यक्ष मुन्ना श्रीवास जी पूर्व कोषाध्यक्ष एवं लखनलाल भाऊलाल फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित श्रीवास जी देशहा श्रीवास समाज बिलासपुर के महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति श्रीवास, मस्तूरी इकाई के अध्यक्ष श्री मणिशंकर श्रीवास उपाध्यक्ष श्री गौकरण श्रीवास लखन श्रीवास रोहित श्रीवास कोषाध्यक्ष पवन श्रीवास सर कोषाध्यक्ष दीपक श्रीवास सचिव अनुभव श्रीवास सूर्यकांत श्रीवास, रामानुज श्रीवास सत्यनारायण श्रीवास हरप्रसाद श्रीवास रामनाथ परिवार विजय श्रीवास अजय श्रीवास राम मनोहर श्रीवास भरत श्रीवास किशोरी श्रीवास छेदीलाल श्रीवास नारायण श्रीवास गोवर्धन श्रीवास काशीराम श्रीवास शिव कुमार श्रीवास वरुण श्रीवास मुकेश श्रीवास गौकरण श्रीवास लक्ष्मी नारायण श्रीवास रवि श्रीवास राजेंद्र श्रीवास देवेंद्र श्रीवास महावीर सेन मिथिलेश श्रीवास अखिल श्रीवास एवं समस्त समाजिक गण उपस्थित थे।

*दानदाताओं ने समाज को दिया दान*

 

सामाजिक भवन उद्घाटन समारोह में समाज के सदस्यों के द्वारा भवन की जरूरतों को पूरा करते हुए और समाज की नीव को मजबूत करने हेतु यथाशक्ति सहयोग भी प्रदान किया गया जिसमें लखनलाल भाउलाल फाउंडेशन की ओर से श्री अमित श्रीवास जी ने ₹10000 भवन के बिजली फिटिंग हेतु दिया गया। किशोरी लाल श्रीवास जी के द्वारा 1 पंखा , गौकरण श्रीवास जी के द्वारा 1पंखा,स्व.बट्टू लाल श्रीवास जी के स्मृति में कूलर एवं स्व.श्रीमती राजेश्वरी देवी श्रीवास जी के स्मृति में ई.देवेंद्र श्रीवास ने पानी पीने के लिए ड्रम,जग और गिलास का दान मस्तुरी समाज को दिया गया।अंत में अमित श्रीवास जी ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथि एवं महिला समिति युवा साथी और सामाजिक जनों का आभार व्यक्त किया।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button