स्मार्ट सिटी के रोड को बढ़ाने के लिए काटे जा रहे हैं छायादार वृक्ष

इंडिया न्यूज़ दर्पण उसलापुर बिलासपुर छत्तीसगढ़ से देवेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट:-
बिलासपुर मुंगेली मुख्य मार्ग जिसका चौड़ीकरण दाऊ मेडिकल बाईपास से उसलापुर ब्रिज होते हुए सकरी तक होना है यह करीब 7 से 8 किलोमीटर तक का 120 फिट व 80फिट चौड़ा रास्ता बनना शुरू हो चुका है। जिसके लिए कुल लागत सरकार द्वारा 8 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है। जिसमें कई रहीस जादे अपने बंगलों के सामने की जमीन को अवैध कब्जा कर गार्डन बनाया था उसे नगर निगम बिलासपुर द्वारा पूरी तरीके से ध्वस्त कर रोड बनाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है। जो चौड़ीकरण होने के पश्चात सभी नागरिकों को भीड़ वाली ट्रैफिक से राहत मिलेगी यह एक सरकार द्वारा उचित कदम लिया गया है इसका नागरिक गण सम्मान करते हैं लेकिन जो उसलापुर ब्रिज से सकरी वार्ड क्रमांक 1 तक करीब 2 किलोमीटर के रास्ते में पिछले कई वर्षों से लगभग 10 से 15 वर्ष पुराने छायादार वृक्ष को 100 से अधिक संख्या में काटा जा रहा है वह नागरिकों को अनुचित लग रहा है अगर सरकार ट्रैफिक को देखते हुए चौड़ीकरण कर रही है तो करें लेकिन जितने वृक्ष कट रहे हैं उसके 10 गुना वृक्ष लगाने की व्यवस्था भी करनी होगी अब देखना होगा की उसलापुर सकरी मार्ग को फिर से हरियाली के रूप में देखने हेतु सरकार क्या करती है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



