कोरबाछत्तीसगढ़
Trending

महिला शक्ति सेवा संस्था द्वारा विधवा और निराश्रित महिलाओं को सहयोग कर सशक्त बनाने का किया जा रहा सराहनीय कार्य

INDIA NEWS DARPAN:-संवाददाता – साकेत वर्मा
कोरबा/पाली :- समाजसेवी संस्था एक ऐसी संस्था जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा का कार्य करता है। समाज सेवा एक ऐसा कार्य जो सामाजिक भलाई केलिए किया जाता है। जितने भी संगठन या संस्थाएं होती हैं उन सबका बस एक ही उद्देश्य होता है, अधिक से अधिक प्रॉफिट या लाभ कमाना, लेकिन ऐसे भी कुछ संगठन या संस्थाएं हैं जिनका उद्देश्य समाज कल्याण और समाज सेवा ही करना होता है।

यानि ये संगठन लाभ के उद्देश्य के लिए काम नहीं करते हैं और इसकी मूल भावना के कार्य सामाजिक उत्थान, स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण, शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सभ्य एवम्ं शिक्षित समाज और जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण कर उच्च समाज का निर्माण करना है।
भारत में या पूरे विश्व में ऐसे कई गैर सरकारी संगठन (Non Profit Organisation) हैं जो समाज में कई अच्‍छे कार्य कर रहे हैं। ये संगठन वंचित समुदायों के जीवन का ख़ास हिस्सा बन रहे हैं, जिसकी वजह से इन लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा है।
हमारे कोरबा जिले के विकाशखंड अंतर्गत एसे ही एक कल्याणकारी संस्था है जो महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है । जी हम बात कर रहे है
महिला शक्ति सेवा संस्था की जिसका शाखा कार्यालय मदनपुर रजकम्मा में है । जो परित्यकता,विधवा,निराश्रित महिलाओं के लिए यथाशक्ति प्रयास कर उनके हित में कार्य कर रही है । बीते दिनांक महिला शक्ति सेवा संस्था के ब्लॉक अध्यक्ष श्री परस दास महंत , ब्लॉक अध्यक्षा श्रीमती तीज बाई महंत के द्वारा मदनपुर रजकम्मा के विधवा माताओं को पेंशन वितरण किया गया । उक्त संस्था के शाखा कार्यालय में पेंशन वितरण कार्यक्रम के तहत् महिला शक्ति सेवा संस्था के ब्लॉक शहर प्रमुख श्रीमति धनकुंवर कंवर ग्राम पंचायत कुटेलामुड़ा के ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रकाश दास महंत, रुख्मी डोंगरे ग्राम अध्यक्षा मदनपुर रजकम्मा, गनी खैरवार ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष मदनपुर रजकम्मा, गीता खांड़े ग्राम अध्यक्षा , अनुजा महिलांगे ग्राम उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत मांगामार , प्रतिमा कंवर ग्राम अध्यक्षा ग्राम पंचायत डोड़की , राजेश्वरी ग्राम अध्यक्षा, खुशबू केवर्त ग्राम उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत ईरफ, मनमोहन दास महंत ग्राम उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत तिवरता , लक्ष्मण केवर्त ग्राम उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत चैतमा, महिला शक्ति सेवा संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।

महिला शक्ति सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुलाब जायसवाल एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अनिता जी के द्वारा पुरे भारतवर्ष में विधवा माताओं, तलाकशुदा महिलाओं को, किन्नर एवं विकलांग लोगों को 6 प्रकार के संस्था के योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है जिसमें से 4 योजना हमारे पुरे भारतवर्ष में सुचारु रूप से चल रहा है हमारे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भी उक्त संस्था की योजनाएं चल रही है। महिला शक्ति सेवा संस्था विधवा माताओं के साथ साथ देश के बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार दे रही है। महिला शक्ति सेवा संस्था समाजहित में कार्य कर के देश और समाज को आगे बढ़ाने में अपना भरपूर योगदान प्रदान कर रही है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button