
इंडिया न्यूज़ दर्पण बिलासपुर छत्तीसगढ़ से देवेन्द्र श्रीवास की रिपोर्ट
आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर पिछले 6 साल से निरंतर चली आ रही आदर्श सामूहिक विवाह जिसे इस वर्ष भी निरंतर रखा गया। जिसमे पिछले वर्ष से इस वर्ष जोड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। इस वर्ष कुल 14 नव युगल जोड़ियों ने देशहा श्रीवास समाज बिलासपुर के द्वारा कराए जा रहे आदर्श सामूहिक विवाह जो गायत्री परिवार के सदस्यों के द्वारा संपन्न कराया जाता है जो की देशहा श्रीवास भवन,सेन मार्ग,मंगला चौक में निशुल्क रजिस्ट्रेशन कर लाभ लिया । देशहा श्रीवास समाज के आदर्श सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम दिवस पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष कौशिक गुरुजी,अध्यक्षता त्रिलोक श्रीवास प्रांताध्यक्ष सर्व सेन समाज,विशिष्ठ अतिथि महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमति ज्योती श्रीवास रही। उपस्थित नव युगल जोड़ो एवं आयोजन समिति को संबोधित करते हुवे संतोष कौशिक ने कहा की सामूहिक विवाह का आयोजन पुण्य का कार्य है सामूहिक विवाह सिर्फ एक विवाह का आयोजन ही नही है अपितु इसके प्रभाव एवं लाभ समाजहित में बड़े दूरगामी है ऐसे आयोजनों से न सिर्फ फिजूलखर्ची कम होता है बल्कि हम दहेज जैसे कुरीतियों से भी समाज को मुक्त करने का पुण्य काम करते है।उन्होंने सभी जोड़ो को बधाई देते हुवे उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की और आयोजन समिति को आयोजन के लिए बधाई दी।समाज के प्रांताध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास ने कहा की निश्चित ही आज का दिन देशहा श्रीवास समाज के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जायेगा सामूहिक विवाह का बढ़ता प्रचलन समाज के बेहतरी के लिए अहम साबित होगा हमे ऐसे आयोजन करते रहना चाहिए। देशहा श्रीवास समाज महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमति ज्योती श्रीवास ने कहा की आज अक्षय तृतीया के पुण्य दिवस पर जो ये आयोजन हो रहा है इससे समाज में एक नया संदेश गया है पुरानी कुरीतियों को तोड़कर अब नए सिरे से समाज को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने का कार्य इस आयोजन से हुआ है।आयोजन में देशहा श्रीवास समाज बिलासपुर के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र श्रीवास ने सभी 14 नव युगल जोड़ियो को गृहस्थ जीवन के लिए उपहार सामग्री प्रदान की। विवाह के सभी रीति रिवाज के साथ समाज के लोगो ने दुल्हो की बारात बैंड बाजे पटाखों के साथ निकाली और सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी समाज द्वारा रखी गई थी।पूर्व विधायक तखतपुर जगजीत सिंह मक्कड़ भी आयोजन में पहुंचकर वर – वधु को उपहार एवं आशीर्वाद प्रदान किए। इस अवसर पर देशहा श्रीवास समाज बिलासपुर के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र श्रीवास,उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास,सचिव चंद्रमणी श्रीवास,सह सचिव सुमित श्रीवास, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास, सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास,मनोज श्रीवास,राजू श्रीवास,राजकुमार श्रीवास,गोरेलाल श्रीवास,मोहन श्रीवास,सुनील श्रीवास, आशीष श्रीवास,दीपक श्रीवास,रोशन श्रीवास,घनश्याम श्रीवास,रिखीराम श्रीवास, नानू संजय श्रीवास,सहित सैकड़ों की संख्या में सामाजिकजन उपस्थित थे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



