
पूरन वर्मा/ तिल्दा नेवरा :- शराब को लेकर घर की महिलाए तो आए दिन परेशान रहते ही हैं वही कुछ जागरूक युवा भी परेशान हैं हम बात कर रहे हैं शहर के एवं समीपस्थ थाने से लगे ग्राम तुलसी (नेवरा) का उपद्रवियों का नमूना भी कहा जा सकता हैं जहाँ कभी मुक्ति धाम में लगे पौधों नुकसान किया जाता हैं तो कही ग्राम के पंचायत को, तो कही तालाब की परिसर को यहाँ शाम होते ही शराबी इन जगहों को अपना मैखाना बना लेते हैं यही नही ये लोग मंदिर परिसरों को भी नही बक्शते ये जहाँ शराब पीकर बोलत, डिस्पोजल, पानी पाऊच एवं अन्य चखने की पैकेट को फेंक दिया जाता हैं बता दे कि तुलसी(नेवरा) के रोड़ से लगे हनुमान मंदिर सहित तालाब परिसरों को शाम होते ही अपना ठिकाना बनाते हैं मंदिर परिसर की साफ-सफाई करने वाले युवा बताते हैं यहाँ रोज आए दिन शराब की बोतल सहित अन्य अवशेष को मंदिर परिसर के पास ही फेंक दिया जाता हैं शाम होते ही समीप के ही शराब पीने वाले युवा से लेकर अधेड़ उम्र के भी यहाँ बैठकर शराब पी करके अन्य खाली बोतल,डिस्पोजल, पानी पाऊच सहित चखने के पॉलीथिन को फेंक दिया जाता हैं युवा आए दिन लोगों को समझाते रहते हैं लेकिन शराबी बाज नही आ रहें ये शराबी कोई और नही आस-पास के ही रहवासी हैं जो सर्जनिक परिसरों को अपना मैखाना समझकर फील्ड जमा करके अवैध रूप से शराब पिया जाता हैं इन लोगों के ऊपर जबतक कोई कड़ी कार्यवाही नही किया जाता तब तक इन हरकतों से बाज नही आएंगे बताते हैं कि गाँव मे ही अवैध रूप से जगह-जगह शराब की बिक्री की शिकायतें सुनने को मिलता हैं इस पर समीपस्थ थाने को संज्ञान ले करके उचित कार्यवाही की आवयश्कता हैं।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



