
शासकीय महाविद्यालय धामनोद विगत कई वर्षो से संचालित है। जिसमे आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों छात्र-छात्राए अध्ययन हेतु आते हैं । किन्तु केवल स्नातक(अडरग्रेजुएशन) के कोर्स होने के कारण छात्र– छात्राए को उच्च शिक्षा हेतु अन्यंत्र जाने में कठिनाई आती है। आर्थिक रूप से अक्षम बच्चे कई विवशताओ के कारण पढ़ाई तक छोड़ने मे विवश हो जाते हैं। यह समस्या आसपास के संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले सेकडो छात्र- छात्राओं की है । इसी विषय को लेकर शासकीय महाविद्यालय धामनोद की छात्र इकाई अपनी समस्या लेकर क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री पांचीलाल जी मेड़ा के समक्ष उपस्थित हुई। जिसमे मुख्य रूप से आदिवासी बहुल क्षेत्र से आने वाले छात्र –छात्राओं की समस्या को प्रस्तुत किया गया। ज्ञापन का वाचन तरुण सेन द्वारा किया गया । इस मौके पर दीपक प्रजापत,रूपम खतवासे,शुभम चौहान ,कलीम खत्री ,प्रीति शर्मा, दीपक साठे ,प्रियांशु सेन ,संध्या मौर्य, बंटी पाटीदार, यशिका पटेल ,अर्पित मलतारे, उपस्थित थे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



