धारमध्य प्रदेश
बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मर दी टक्कर

धार जिले से तुषार चौक
राऊ खलघाट फोर लेन महू से अपने घर धरमपुरी के पास ग्राम देगावा आते वक्त रास्ते में भोंडल पंप के सामने से रॉन्ग साइड से आ रहे अज्ञात बाइक सवार क्र. M.p. 45. BA. 1591 ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मर दी टक्कर से जितेंद्र पिता मंगलसिह अचाले उम्र 38 वर्ष को हाथ में गंभीर चोट आई हे वही महिला शांति पति जितेंद्र अचाले उम्र 35 वर्ष बालिका व बालक को भी चोटें आई हे जिन्हे 108 एंबुलेंश की मदत से धामनोद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया यहां पर सभी घायल का उपचार जारी हे
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



