उत्तर प्रदेशबस्ती

फर्जी नंबर प्लेट लगी एक अदद मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार

थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा घटना करने की फिराक में घूम रहे दो शातिर गैंगस्टर अपराधी को 01अदद अवैध तमंचा 12 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, फर्जी नंबर प्लेट लगी एक अदद मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार

 

आज दिनांक 07.04.2023 को थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा ग्राम गडहा गौतम अंडरपास के पास समय करीब10:40 बजे चेकिंग के दौरान 1.अरविंद मिश्रा पुत्र सूर्यनाथ मिश्रा उम्र 23 वर्ष निवासी बड़ेवन हवेली खास थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती तथा 2.विनय वर्मा पुत्र भागीरथी वर्मा निवासी आम शुक्ला थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती को घटना स्थल थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती के पास से 01अदद अवैध तमंचा 12 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, फर्जी नंबर प्लेट लगी एक अदद मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कप्तानगंज मु0अ0स0 81/23 धारा 419, 467, 468, 471 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

1.अरविंद मिश्रा पुत्र सूर्यभान निवासी बडेवन हवेली खास थाना पुरानी बस्ती 2.विनय वर्मा पुत्र भागीरथी वर्मा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।

 

 

*गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास*

(1)अरविंद मिश्रा पुत्र सूर्यभान निवासी बडेवन हवेली खास थाना पुरानी बस्ती 1.मु0 अ0 स 0 182/21 धारा 379 ,411,413 आईपीसी थाना कोतवाली जनपद बस्ती

2. मु0अ0स0 3732/2017 धारा 379, 411आईपीसी थाना कोतवाली जनपद बस्ती

3. मु 0अ0स0 601/22 धारा 147,323,504,506 आईपीसी थाना कोतवाली जनपद बस्ती

4. मु 0अ0 स0 657/22उ0 प्र 0गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप 3(1) थाना कोतवाली जनपद बस्ती

5. मु 0अ0स081/23 धारा 419,467,468, 471आईपीसी व 3/25आर्म्स एक्ट थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती।

 

(2) विनय वर्मा पुत्र भागीरथी वर्मा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती। 1 मु 0अ0स0182/21धारा 379,411,413,आईपीसी थाना कोतवाली जनपद बस्ती

2.मु0अ0स0 185/21धारा3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली जनपद बस्ती 3.मु0अ0स0 502/20 धारा 411,419,420,467,468,471आईपीसी थाना कोतवाली जनपद बस्ती।

4. मु0अ0स0 600/19 उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क /आबकारी अधिनियम 60 5.मु0अ0स0 657/22 उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम 3( 1) थाना कोतवाली जनपद बस्ती

6. मु 0अ0स0600/18 धारा 379, 411आईपीसी थाना कोतवाली जनपद बस्ती

7. मु 0अ0स0 3732/2017 बस्ती379,411 थाना कोतवाली जनपद बस्ती

8. मु 0अ0स0 257/21धारा 147,308,323,325,506, आईपीसी थाना कोतवाली जनपद बस्ती

9. मु0अ0स0 81/23 धारा 419,467,468, 471आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट

 

 

 

 

*बरामदगी का विवरण-*

1.01अदद अवैध तमंचा 12 बोर ।

2.02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ।

3. फर्जी नंबर प्लेट लगी एक अदद मोटरसाइकिल UP51AD7199 ।

 

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम-

1. थानाध्यक्ष कप्तानगंज श्री रोहित कुमार उपाध्याय जनपद बस्ती ।

2. व0उ0नि0 श्री सुरेंद्र प्रसाद

3. उ0नि0 श्री जावेद खान

4. उ0नि0 जयशंकर पांडे

5. हेड का0 कृष्णकुमार दुबे व का0 अरविंद गुप्ता

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button