
संवाददाता परमार रणजीतसिंह
महिसागर गुजरात
कॉमन सर्विस सेंटर महिसागर द्वारा पीएसी की सहकारी समिति को सीएससी केंद्र के रूप में पंजीकृत करने के लिए कार्यशाला का आयोजन धानेरा बनास बैंक शाखा में किया गया
आज लूनावाड़ा तालुक के पाक मंडली के अध्यक्ष व मंत्री की कार्यशाला सरदार क्रेडिट को-ऑपरेटिव बैंक लुनावाड़ा में हुई। पंचमहल जिला सहकारी बैंक से डीजीएम रमेशभाई एम पटेल, जिला पंजीयक से रावल सर, नाबार्ड से डीडीएम राजेश भोंसले सहित अधिकारी उपस्थित थे.
जिसमें लगभग 50 सोसायटियों के अध्यक्ष इस कार्यशाला में मौजूद रहे, सीएससी के जिला प्रबंधक फैसल खातूदा व समाज से सागर सोनी व अब्दुलभाई शेख ने पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट सेवा, रेलवे टिकट बुकिंग, कृषि सेवा-बीज आदि कई सेवाएं प्रदान की. सीएससी की सभी सेवाओं की जानकारी दी गई ताकि सभी ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध हो सके।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



