Covid19LIVE TV
Trending

कोविद -19 में छात्रों से वसूली गई फीस को लेकर आप पार्टी ने राज्यपाल को संबोधित पत्र डीएम को सौपा

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर l

कोविद -19 में छात्रों से वसूली गई फीस को लेकर आप पार्टी ने राज्यपाल को संबोधित पत्र डीएम को सौपा।आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आज शनिवार को राज्यपाल के नाम संबोधित पत्र जिलाधिकारी को सौपा हैं । पत्र में उल्लेख किया गया हैं कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद का आदेश दिनांक 16 जनवरी 2023 को निजी विद्यालयों को कोविड 19 सत्र के दौरान अभिभावकों से वसूली गई फीस का 15% स्कूल फीस वापस करने के जनहित के आदेश का जानबूझकर निजी विद्यालयों द्वारा अनुपालन ना करने के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग किया गया है।आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ई अजय कुमार यादव ने पत्र में उल्लेख किया है कि हम सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आपका ध्यान उच्च न्यायालय इलाहाबाद के उस फैसले की ओर आकृष्ट कराना चाहते हैं जो 16 जनवरी 2023 को निजी विद्यालयों को दिया गया था, जिसमें उच्च न्यायालय इलाहाबाद का आदेश है कि कोविड काल के दौरान 2020-21 के सत्र में अभिभावकों से 15% वसूले गए स्कूल फीस वापस करना होगा। न्यायालय ने निजी विद्यालयों को फीस लौटाने के लिए 2 महीने का समय दिया था जो कि बीत चुका है । लेकिन किसी भी निजी विद्यालय ने जिले के अंदर फीस वापसी का काम अभी तक शुरू नहीं किया है। न्यायालय ने साफ-साफ कहा है जो बच्चे उसी स्कूल में आगे की पढ़ाई कर रहे हैं उनसे कोविड के दौरान वसूली गई फीस का 15% फीस अगले सत्र में एडजस्ट किया जाये और जो बच्चे स्कूल छोड़ चुके हैं उनको उनका रूपया लौटाने का आदेश दिया है। इस संबंध में सेकेंडरी बोर्ड ने भी जीओ जारी कर दिया है, लेकिन इसकाअनुपालन जिले में निजी विद्यालयों द्वारा आज तक कहीं भी नहीं हो रहा है और निजी विद्यालय धड़ल्ले से अगले माह व सत्र की फीस वसूल रहे हैं और फीस ना देने पर या लेट होने पर छात्रों तथा अभिभावकों का खुलेआम शोषण भी कर रहे हैं।आम आदमी पार्टी ने उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने हेतु संबंधित विभाग आदेश किया जाय कि सभी निजी विद्यालयों से अभिभावकों को कोविड-19 के दौरान वसूले गए स्कूल फीस का 15% लौटाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराएं।जिलाध्यक्ष ने कहा है कि यदि फीस वापस नहीं हुई और अभिभावकों व छात्रों का शोषण जारी रहा तो आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस दौरान जिला अध्यक्ष ई. अजय कुमार यादव अल्प संख्यक जिलाध्यक्ष सेराज अंसारी महासचिव मुकेश सुमन ताजमोहम्मद अंसारी सुरेंद्र गोंड नितेश कुमार सिंह सन्नी गोंड महेंद्र चौहान दिनेश खरवार रविशंकर सिंह गुड्डू भैया नुरुल होदा तबरेज आलम रमाकांत कुशवाहा ओमप्रकाश श्रीवास्तव अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे l

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button