LIVE TVदेशबैतूलमध्य प्रदेश
Trending

मध्य प्रदेश में आज से आहते बंद: लोगो का कहना है कि इस फैसले से सामाजिक कुर्तियां बढ़ेगी

जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल

बैतूल। आज से हुई आहता बंदी को लोग सरकार का अव्यवहारिक कदम बता रहे है। इससे आपराधिक घटनाएं बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। इस बीच आबकारी विभाग ने आहतो को बंद करने के अलावा शराब दुकानों की स्कूल, धार्मिक स्थल से मंदिरों की दूरी का मापजोख शुरू कर दिया है। विभाग नए लाइसेंसी ठेकेदार को दुकान हस्तांतरण की कार्रवाई में जुटा हुआ है।

बैतूल जिले में शराब दुकानों के 19 समूह की 64 दुकानों में 6 समूह नए लाइसेंसी संभालेंगे जबकि 13 समूह पुराने ठेकेदार ही संभालेंगे। आज से विभाग ने इस दुकानों के हस्तांतरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग के अधिकारी आज से बदली व्यवस्था के बीच 6 नए समूह की दुकानें नए लाइसेंसियो को हस्तांतरित कर रहा है। इसके अलावा मंदिर, धार्मिक स्थलों और स्कूल, कालेज से सौ मीटर की दूरी के लिहाज से भी दुकानें स्थानांतरित करवाई जा रही है। जिले में छोटी अमरावती और बिस्नूर में ही ऐसे मामले सामने आए है। लेकिन यहां भी प्रायमरी और नर्सरी स्कूल होने की वजह से दुकानें स्थानांतरित नही की जाएगी। विभागीय सूत्रों के अनुसार मिडिल कक्षाओं से ऊपर के स्कूलों से सौ मीटर दूर दुकानें स्थानांतरित की जाना है। इसके अलावा विभाग आज आहते बंद करने में भी जुटा हुआ है।

अव्यवहारिक है फैसला

इधर आज से आहते बंद करने के सरकार के फैसले को अव्यवहारिक बताया जा रहा है। एक शराब दुकान संचालक ने बताया की यह निर्णय बिल्कुल भी व्यवहारिक नही है। इससे आपराधिक घटनाएं बढ़ेगी। क्योंकि लोग अब खुले में शराब पियेंगे। जबकि आम भारतीय धारणा है की लोग परदे में छिपकर पीना पसंद करते है। महिलाओ के समूहों से जुड़े राजेंद्र सिंह उर्फ केंदु बाबा के मुताबिक आहता बंद होने से अब लोग सड़कों पर पियेंगे | घर ले जाकर शराब पी और पिलाई जायेगी तो इससे घरों में अशांति फैलेगी। यह निर्णय

व्यवहारिक नही है। जबकि इससे उलट पंकज अतुलकर कहते है की आहता चालू रहने से सरकार को इससे राजस्व नही मिलता था। अब सरकार को चाहिए की वह ढाबों, दुकानों को टेबल के हिसाब से लाइसेंस जारी कर दे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button