
बोर्ड की तकनीकी टीम ने भी निरीक्षण किया उसके बाद भी नहीं बन पाई मंडी
जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। किसानों की समस्या को लेकर कोई भी जनप्रतिनिधि सक्रिय नहीं हैं इसका अंदाजा जोगली मिर्जापुर खापा जादीदाना बोरी के किसानों से लगाया जा सकता है ये किसान खाद बीज के उपभंडारण केंद्र के लिए जनप्रतिनिधि से कई बार बोल दिए है जब सांसद महोदय जोगली मे जनसंपर्क अभियान मे आए थे जब आश्वासन दिया था की अप्रैल से भण्डारण केद्र जोगली में खुल जायेगा आज 4 वर्ष हो गए पता नहीं है
2004 के बाद हर चुनाव में आश्वासन देते हैं चुनाव के बाद भूल जाते है ऐसा ही कृषि मंडी का हो रहा 2016 जोगली में कृषि मंडी स्वीकृत हुई जोगली में जगह भी चिन्हित हो गई 2018 में पेपर के माध्यम जानकारी मिली थी की दो साल में कृषि मंडी बनकर तैयार हो जायेगी 5 वर्ष हों गए आज तक कोई पता नहीं है काग्रेस के विधायक को भी 4 साल हो है कृषि मंडी को लेकर कोई भी आवाज नही उठाई है ना कभी इस पर चर्चा की है
सांसद महोदय ने भी आश्वासन दिया था पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिलापंचायत सदस्य ने आज तक इस बात को लेकर कोई आवाज नहीं उठाई है ना ही कभी इस संबंध में जनता से मुलाकात की है जनपद सदस्य जनपद अध्यक्ष ने भी अभी तक किसानों की समस्या कृषि मंडी को लेकर आवाज नहीं उठाई
ऐसे मे जनप्रतिनिधि यो पर कैसे विश्वास करे हौसीलाला गंगारे ने कहा कृषि मंडी मे हो रही देरी को लेकर तहसील में ज्ञापन भी दे चुके हैं बोरी गोधना बारंगबाड़ी दूधिया बिगवा राता माटी गोधरा तारा हरदू के किसानों मिलकर ज्ञापन सौंपा था तहसीलदार महोदय जी ने भी कहा था की कृषि मंडी को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर कार्य को आगे बढ़ाएंगे पर अभितक कोई कार्यवाही नहीं हुई है गंगारे ने बताया की जनप्रतिनिधि के ऐसे रवये से चिचोली ब्लाक में कृषि मंडी नहीं बन पा रही हैं ऐसे में 15 गांव के किसानों ने राजनिति पार्टियों को सबक सिखाने के लिए चिचोली ब्लाक भीमपुर ब्लाक और बैतूल ब्लाक के किसानों से संपर्क करना चालू कर दिया है और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का खामयाजा आगामी चुनाव में भुगतना पड़ सकता है
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



