गुजरातदेशमहिसागरराजनीतिराज्य
Trending

ग्राम करंता के उर्स के मेले में हुई घटना की न्यायिक जांच का विषय

संवाददाता – परमार रणजीत सिंह (महिसागर – गुजरात)

महिसागर की ठाकोर सेना के अध्यक्ष व तमाम संगठन नेताओं द्वारा दलित बेटी को न्याय दिलाने के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया गया.

जय भारत के मुताबिक, नाना खानपुर गांव के मूल निवासी दलित समुदाय के 19 वर्षीय चंद्रिकाबेन विनोदभाई 18 मार्च को शाम सात बजे अपने चमार परिवार के साथ खानपुर तालुका के कारंता गांव में उर्स मेला देखने गए थे. . मेले में रात करीब आठ बजे अचानक बारिश शुरू हुई तो बत्ती गुल हो गई और दौड़ते-दौड़ते वे परिवार से बिछड़ गए और चंद्रिकाबेन जहां बैठी थी वहां से लापता हो गईं। परिजनों ने आसपास तलाश करने के बाद बकोरे थाने में तहरीर दी, लेकिन कुछ पता नहीं चला। रात में उसका शव करंता गांव के पास माही नदी में कांटन बोरी में मिला।

इसलिए मेरी मांग है कि इस गंभीर घटना की न्यायिक जांच कराकर दोषियों को ढूंढ़कर सख्त से सख्त सजा दी जाए और कार्रवाई की जाए ताकि बेटी को इंसाफ मिले।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button