LIVE TVमध्य प्रदेशराज्यसतना
Trending

मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगी हड़ताल- म.प्र. ड्राइवर महासंघ इकाई मैहर

इंडिया न्यूज दर्पण सतना से जिला ब्यूरो चीफ सुनील कुमार दाहिया 

मैहर। भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद बनायी गयी हिट एंड रन पोलिसी का देश भर में विरोध किया जा रहा है। उक्त कानून के विरोध एवं अन्य मांगो को लेकर मध्यप्रदेश ड्राइवर महासंघ के आवाहन पर म.प्र.ड्राइवर महासंघ इकाई मैहर सहित पूरे प्रदेश भर के ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं तथा मांगे न पूरी होने तक हड़ताल जारी रहने की बात कही। यदि इसी प्रकार ड्राइवरो की हड़ताल जारी रही तो आने वाले समय में पेट्रोल डीजल के साथ ही अन्य आवश्यक सामग्रियों की किल्लत भी होगी तथा आम जनता की मुसीबत बढ़ेगी।। देखना होगा कि कब तक इस समस्या का समाधान निकल पाता है तथा यह हड़ताल समाप्त हो पाती है।

जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन
मंगलवार को मध्यप्रदेश ड्राइवर महासंघ इकाई मैहर ने मैहर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त कार्यालय पहुँचकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने नाम ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगे रखीं।

यह हैं 12 सूत्रीय मांगे

मैहर के सभी ड्राइवरों ने ज्ञापन के माध्यम से 12 सूत्रीय मांगे रखी जिनमे सरकार द्वारा “हिट एंड रन” कानून को वापस लिए जाने।जन साधारण द्वारा आक्रोश का शिकार हो रहे ड्राइवर के लिए स्वतंत्र धारा किया जाय।गाड़ियों के लिए पार्किंग एवं ड्राइवरों के लिए विश्राम गृह एवं शौचालय की व्यवस्था प्रति 100 या 50 कि.मी. में की जाने। 55 वर्ष की आयु के बाद पेंशन योजना शुरु किये जाने। दुर्घटना से ड्राइवर की मृत्यु होने पर 20 लाख रुपये बीमा राशि निश्चित किये जाने एवं दुर्घटना के समय अपंग होने पर 10 लाख रुपये एवं इलाज के लिए 05 लाख रुपये निश्चित किये जाने। ड्राइवरों को द्वितीय श्रेणी सैनिक मान्यता। ड्राइवरों को आवास योजना के लिए 5 लाख रुपये प्रदान किये जाने। ड्राइवरों के बच्चों के लिए सरकार द्वारा उच्च शिक्षा की व्यवस्था। ड्राइवरों को राजमार्ग पर प्रशासन द्वारा प्रताडित न किये जाने।लाइसेंस के लिए सरकार द्वारा जो 15 हजार रुपये रखा गया है उसे कम किया जाय ताकि गरीब स्तर के ड्राइवर मी लाभ प्राप्त कर सके। 1 सितम्बर को ड्राइवर दिवस की घोषणा किये जाने तथा सरकारी रेट अनुसार ड्राईवरों का वेतन निर्धारित किये जाने की मांगों का ज्ञापन सौंपा।

जनता की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
12 सूत्रीय मांगों के पूरा न होने पर मध्यप्रदेश ड्राईवर महासंघ इकाई मैहर ने प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार मांग पूरी न होने तक शांतिपूर्ण तरीके से हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है। जिससे आम जन की मुश्किलें बढ़ने की पूरी संभावना है। अब तक पेट्रोल डीजल की किल्लत झेल रहे आम जन आने वाले दिनों में सप्लाई चैन बाधित होने से फल, सब्जी सहित आवश्यक सामग्रियों की किल्लत झेलेंगे तथा सामग्रियों के दाम भी बढ़ने की संभावना है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button