
आज के समय हर इंसान के स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। अगर आप हंसते रहते हैं, तो मानसिक तनाव और इससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। हंसने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती है। अगर आप हंसते रहते हैं, तो हमेशा तरोताजा महसूस करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आते हैं। आज भी कुछ जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आ हंस सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला –
भाई साहब आप बहुत किस्मत वाले हो…!
आदमी (गुस्से में) – एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे
किस्मत वाला कह रहे हो…!
साइकिल वाला- देखिए भाई साहब, आज मेरी छुट्टी है, तो साइकिल चला रहा हूं, नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं…!
बॉयफ्रेंड- तुम बहुत खूबसूरत हो।
गर्लफ्रेंड- ओह जानू।
बॉयफ्रेंड- तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो।
गर्लफ्रेंड- सच में?
बॉयफ्रेंड- हां।
गर्लफ्रेंड- और क्या कर रहे हो अभी?
बॉयफ्रेंड- मजाक
बेगैरत दोस्त…
रमेश- भाई, सुना है तुम्हारा मोबाइल चोरी हो गया…?
सुरेश (उदास मन से)- हां यार…!!!
रमेश- तो उसका चार्जर मुझे दे दो…!
बंटी- यार डब्बू, मच्छरों से छुटकारा पाने का क्या उपाय है…?
डब्बू- रात को सोने से पहले एक मच्छर मार दिया करो,
ताकि बाकी के मच्छर उसके जनाजे पर चले जाएं…
और फिर आप मजे से सो सकें…!
बंटू- जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, दिन-प्रतिदिन
इंसान रईस बनता जाता है…!
घंटु- वो कैसे…?
बंटू- बूढ़े होने पर चांदी बालों में, सोना दांतों में, मोती आखों में
शुगर खून में और महंगे पत्थर किडनी में पाए जाने लगते हैं…!
पत्नी- आज मैंने पेपर में पढ़ा कि शराब पीने से लीवर खराब हो जाता है…!
बंद कर दो प्लीज…!
पति- तुम कहती हो तो कर देता हूं…!
पत्नी- कितने अच्छे हो तुम…!
पति (कुछ देर बाद)- हां, मैंने पेपर वाले से बात कर ली, कल से पेपर नहीं डालेगा…!
पत्नी बेहोश…!
पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला –
घुट-घुट कर मरना सही है या फिर एकदम से मर जाना…?
पत्नी- एकदम से मर जाना अच्छा होता है…!
पति- तो अपनी दूसरी टांग भी मेरे ऊपर रखे दे और किस्सा खत्म कर मेरा…!
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



