टेक्नोलॉजीदेशफैशनराजनीतिराज्य

उस्ताद अलाउद्दीन खाॅं को मिले भारत रत्न: नारायण त्रिपाठी

ब्यूरो चीफ सतना संजय गौतम

भोपालमैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर पद्मविभूषण उस्ताद अलाउद्दीन खां को भारत रत्न दिये जाने और जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में मैहर घराना के ‘‘मैहर-वाद्यवृन्द‘‘ एवं ‘‘नल-तरंग‘‘ की प्रस्तुति को शामिल करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन आयोजित करने का सौभाग्य देश को प्राप्त हुआ है, जिसके लिये हम सभी देशवासी गौरवान्वित हैं। मां शारदा एवं स्वामी कामतानाथ जी से इसकी अभूतपूर्व सफलता की कामना करते हैं।

भारत में विंध्य तपोभूमि संगीत की जननी रही है। विंध्य ने दुनिया को ‘‘तानसेन‘‘ से लेकर पद्मविभूषण उस्ताद अलाउद्दीन खां, भारतरत्न पं. रविशंकर, पद्मविभूषण सुर-सम्राट अली अकबर खां, पद्मभूषण अन्नपूर्णा देवी (विश्व की प्रथम गुरु-मां) सहित अनेक संगीत हस्तियों दी है। पद्मविभूषण बाबा उस्ताद अलाउद्दीन खां ने भारतीय शास्त्रीय संगीत में सैकड़ों वाद्ययंत्रों, संगीत रागों एवं शिष्यों को तैयार कर नवाचार किया। बाबा के शिष्य पं. रविषंकर को 1999 में भारत रत्न और उनकी बेटी अनुष्का शंकर को पांच ग्रेमी अवार्ड्स मिल चुके है। इसके अलावा वैश्विक महामारी से अनाथ एवं विकलांग बालक एवं बालिकाओं को संगीत शिक्षा प्रदान कर दुनिया को पहला आर्केस्ट्रा ‘‘मैहर-वाद्यवृंद‘‘ समर्पित किया जो, आज भी अनोखा एवं अद्वितीय है। विश्वयुद्ध की विभीषिका से द्रवित बाबा अलाउद्दीन खां ने मैहर राजा के शास्त्रागार से अलग-अलग बंदूकों की नाल काटकर उसे तरंगगति की संरचना प्रदान कर संगीत का अद्भुत वाद्ययन्त्र ‘‘नल-तरंग‘‘ तैयार कर उसे लयबद्ध संगीत में साधा तथा संपूर्ण विश्व को संगीत के माध्यम से वैश्विक युद्ध से वैश्विक शांति का सुमधुर संदेश दिया था।

उन्होंने प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि ऐसे नवाचारी शांतिदूत संगीत-संत को भारतरत्न सम्मान प्रदान करना गौरवशाली परंपरा होगी तथा देश में आयोजित होने वाले जी-20 देशों के समूह के शिखर सम्मेलन में मैहर घराना के ‘‘मैहर-वाद्यवृन्द‘‘ एवं ‘‘नल-तरंग‘‘ की प्रस्तुति को शामिल करना विश्व शांतिदूत बाबा अलाउद्दीन खां को सच्ची श्रृद्धांजलि कहलायेगी। उन्होंने मैहर घराना (मैहर वाद्यवृन्द) की संगीत प्रस्तुति को जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में सम्मिलित करने की प्रार्थना की है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button