
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की पहली पारी की परीक्षा रद्द कर दी गई है। बीएसएससी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, आयोग ने विज्ञापन संख्या 01/22 के तहत 23 दिसंबर को दो चरण में और 24 दिसंबर को एक चरण में राज्य के 38 जिलों के 528 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया था।
वॉट्सएप पर प्रसारित हुआ था पेपर
इस दौरान 23 दिसंबर को पहली पारी की परीक्षा के दौरान प्रश्न-पत्र के कुछ पन्नें वॉट्सएप पर प्रसारित हुए थे, जो कि जांच में आधिकारिक प्रश्न-पत्र के समान पाए गए। इस संबंध में आयोग की ओर से आर्थिक अपराध इकाई, पटना को सूचना देकर तत्काल जांच शुरू करवाई है। साथ ही 23 दिसंबर को पहली पारी यानी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित परीक्षा को रद्द करने का निर्णय किया है।
45 दिन के भीतर दोबारा आयोजित होगी परीक्षा
नया परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर होगा जारी
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



