
MIS पोर्टल पर दर्ज होगा रिकॉर्ड, माफिया की अब खैर नहीं आबकारी, खनिज विभाग ने शुरू की कार्रवाई, सात विभाग बनाएंगे रिकॉर्ड
जिला संवाददाता अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल जिले में अब माफियाओं की खैर नहीं है। उनका रिकार्ड अब गृह विभाग के एमआईएस पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है। अभी आबकारी और खनिज के कई मामले इस पोर्टल पर
दर्ज भी किए जा चुके हैं।
जिले में अपराधों का यदि देखे तो यहां हर अपराध देखने मिल जाएंगे। भू माफिया / गुण्डे, खनन, मिलावट, अवैध शराब, चिटफंड कम्पनियों के अलावा अन्य अपराधों की जानकारी पुलिस , राजस्व, खनिज, शहरी विकास अभिकरण, आपूर्ति विभाग, आबकारी विभाग व खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा गृह विभाग के एमआईएस पोर्टल पर दर्ज करना प्रारंभ कर दिय है। रिकार्ड ऑनलाईन किए जाने से विभागीय कार्रवाईयों की निष्पक्षता भी सामने आ जाती है।
इसके लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा संबंधित विभागों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए है। निर्देश मिलने के बाद विभाग द्वारा पोर्टल पर जानकारी अपलोड की जा रही है । खासतौर पर भू माफिया / गुण्डों, मिलावट, खनन, अवैध शराब, चिटफंड कम्पनियों एवं राशन के विरुद्ध की गई कार्रवाई एमआईएस पोर्टल पर दर्ज की जानी है।
यह सब गृह विभाग के निर्देश पर किया जा रहा है, जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक कान्फ्रेंस होने वाली है। जिसमें विभाग द्वारा जनवरी माह तक पूरे प्रदेश में की गई कार्रवाईयों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जा सकता है। इस आशय का पत्र जिले को 26 दिसंबर को उप सचिव मप्र शासन गृह विभाग भोपाल से मिलने के बाद संबंधित विभागों को 20 जनवरी को निर्देश जारी कर पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने के लिए कहा गया है।
जनवरी में खनिज विभाग ने दर्ज किए 5 प्रकरण
जिले में वर्ष भर खनिज प्रकरणों के मामले तूल पकड़ते रहे हैं। खासतौर से अवैध उत्खनन, परिवहन, ओवर लोडिंग के मामले में विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक अप्रैल 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक ओवरलोडिंग के 12 एवं अवैध रायल्टी के 73 प्रकरणों में विभागीय कार्रवाईयां की गई है। इसी तरह 23 जनवरी तक पांच बिना रायल्टी वाले प्रकरण सामने आए है।
दिसंबर 2022 तक की गई कार्रवाईयों में 40 ट्रेक्टर ट्रालियां, 32 डम्पर, एक ट्रक एवं 2 जेसीबी मशीने जब्त की गई। उक्त प्रकरणों में 12 मामलों में ओवर लोडिंग पर 5 लाख 44 हजार, 149 रुपए जमा कराए गए। इसी तरह अवैध रायल्टी के 73 प्रकरणों में 45 लाख 58 हजार 992 रुपए जुर्माना राशि जमा कराई गई। 23 जनवरी 2023 तक की गई पांच कार्रवाईयों में दो ट्रेक्टर ट्राली, दो डम्पर एवं एक ट्रक जब्त किया गया वही 6 लाख 8 हजार, 130 रुपए राशि जमा कराई गई ।
89 प्रकरणों में आबकारी ने की कार्रवाई आबकारी
आबकारी विभाग द्वारा भी 1 से 18 जनवरी तक 89 प्रकरण दर्ज किए गए है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा 89 प्रकरणों में देशी मदिरा के 30 बल्क लीटर, विदेशी मदिरा के 14, बीयर 20, हाथ भट्टी मदिरा 478 लीटर
89 प्रकरणों में आबकारी ने की कार्रवाई आबकारी
आबकारी विभाग द्वारा भी 1 से 18 जनवरी तक 89 प्रकरण दर्ज किए गए है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा 89 प्रकरणों में देशी मदिरा के 30 बल्क लीटर, विदेशी मदिरा के 14, बीयर 20, हाथ भट्टी मदिरा 478 लीटर जब्त की गई। वहीं महुआ लहान 5 हजार 950 किलो जब्त किया। जिसका अनुमानित मूल्य 3 लाख 39 हजार 426 रुपए बताया जा रहा है।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा माह में की जाने वाली कार्रवाई अगले माह पोर्टल पर अपलोड की जाती है। पुलिस विभाग, आपूर्ति विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा भी पोर्टल पर जानकारी अपलोड की जा रही है। जनवरी माह की जानकारी अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी निर्देशों में सात विभागों को जनवरी माह में की गई कार्रवाई की जानकारी अनिवार्य रुप से एमआईएस पोर्टल पर दर्ज करने के लिए कहा गया है।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
कमिश्नर, कलेक्टर्स, पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपायुक्त पुलिस अधीक्षकों की कॉन्फ्रेंस लेने वाले है। इसी कान्फ्रेंस को ध्यान में रखते हुए विभाग अपने पोर्टल को अपडेट करने में जुट गया है। यही वजह है कि सभी जिलों से विभाग के पोर्टल पर अनिवार्य रुप से जानकारी दर्ज कराई जा रही है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



