
इंडिया न्यूज़ दर्शन सतना जिला ब्यूरो चीफ सुनील कुमार दाहिया की रिपोर्ट
मैहर दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को होटल मैहर इन में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित एक दिवसीय जिला सम्मेलन का कार्यक्रम सुबह 11: 00बजे से प्रारम्भ किया गया। यह कार्यक्रम का आयोजन संघ के संस्थापक सलभ भदौरिया जी के उपस्थिति में मुख्य अतिथि श्रीकांत चतुर्वेदी क्षेत्रीय विधायक मैहर एवं उपस्थित पदाधिकारयों को मंचासीन उपरान्त सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर शारदा माई की जयकारा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में मैहर जिला इकाई द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकरियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत उपरान्त कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश कार्यकारी महासचिव सत्यनारायण वैष्णव ने संगठन के विस्तार में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संस्थापक दद्दा जी को किसी भी समस्या की जानकारी लगने पर लिए गए तात्कालिक निर्णय से मध्य प्रदेश के पत्रकारों के हित में शासन प्रशासन के समक्ष अपनी बात रख कर न्याय दिलाना एवम प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर जारी सदस्यता अभियान से अवगत कराया गया। मैहर जिला अध्यक्ष एवं आज के कार्यक्रम में उपस्थित अन्य जिलों के जिला अध्यक्षो ने भी अपने अपने जिले की कार्यकरिणी के विस्तार में तहसील एवं ब्लॉक स्तरों में भी कार्यकारिणी गठित कर सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा कर 30 अक्टूबर तक सूची तैयार कर प्रदेश कार्यालय में सौंपे जाने का आश्वासन दिया गया। आज का यह कार्यक्रम मैहर जिला इकाई के तत्वाधान में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं पत्रकार साथियों को मां शारदा की स्मृति चिन्ह के साथ साल ,चुनरी एवं श्रीफल भेंटकर सभी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के समापन पश्चात कार्यस्थल में ही भोजन व्यवस्था का सभी ने लाभ उठाया और मैहर जिला इकाई की खूब सराहना हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय विधायक श्री कांत चतुर्वेदी
आज के इस कार्यक्रम के आयोजन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री कांत चतुर्वेदी जी की उपस्थिति सराहनीय रही जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी क्षेत्रीय एवं अन्य जिलों से उपस्थित सभी पत्रकारों को दद्दा जी के द्वारा स्थापित संगठन की सक्रियता के साथ प्रदेश सरकार में एक पहचान बनाकर पत्रकारों के हित में जो कार्य किया है वह अति सराहनीय है। वर्तमान में सोशल मीडिया के माध्यम से जारी पत्रकारिता को लेकर देश के चौथे स्तम्भ माने जाने वाले पत्रकारों की छवि धूमिल होने की बात कहते हुए कहा कि पत्रकारिता जगत में अनुभवहीन पत्रकारों द्वारा किसी भी प्रकार की गलत खबरों का प्रकाशन कर समाज के लिए निंदनीय कार्य कर रहे है उन्हें पहले वरिष्ठ पत्रकारों से सीख लेने के लिए मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संगठन में शामिल होकर दद्दा जी के विचारधारा के साथ कार्य करना चाहिए।
मैहर विधायक ने सलभ भदौरिया के राजनैतिक पकड़ एवं ताकत की कराई पहचान
मैहर विधायक ने बताया की मैं सलभ भदौरिया को काफी समय से जानता हूं इनकी पूरे प्रदेश में एक अलग ही पहचान रहती थी। राजनैतिक दलों के लोगों को भी दद्दा जी से मिलने के लिए समय लेना पड़ता था। आज के इस आयोजन के माध्यम से मुझे भी दद्दा जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ उसके लिए मैं जिले के सभी पत्रकारों को धन्यवाद देता हूं। और सभी लोग मैहर के विकास में दद्दा जी के साथ जुड़कर कार्य करते हुए सहयोग करें। मैहर जिला इकाई ने मुख्य अतिथि जी का सम्मान मां शारदा का प्रतीक चिन्ह साल, चुनरी एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
प्रदेश के 57 जिलों में 10,000 की संख्या पार कर चुका है हमारा संघ:- प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष- मो अली
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली ने कार्यक्रम बताया कि प्रदेश के कई जिलों में पत्रकारों के साथ हो रहे मारपीट, लूट पाट एवम पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कराया जानें संबंधी मामलों से पीड़ित साथियों को न्याय दिलाने में हमारा संघ अग्रसर रहता है। कभी कभी हमारे पीड़ित साथी की जानकारी हमसे पहले दद्दा जी को प्राप्त होने पर तात्कालिक सक्रियता के साथ न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। हमारा संगठन मध्य प्रदेश के 57 जिलों में 10,000 की संख्या पार करके देश के अन्य राज्यों में भी अपना कुनबा स्थापित करने का लक्ष्य रखने में सदस्यता अभियान लगातार जारी है।
प्रदेशाध्यक्ष की मौजूदगी में अन्य संगठनों का हुआ विलय
जिला अध्यक्ष ने सलभ भदौरिया के हाथों राकेश अग्रवाल एवं अन्य साथियों को दिलवाई सदस्यता
मध्य प्रदेश एवम अन्य प्रदेशों के संगठनों में शामिल कुछ पत्रकार साथियों को संगठन में उच्च पदों का प्रलोभन देकर संगठन में जबरदस्ती सदस्यता दिलवाने के दबाव के साथ सदस्यता शुल्क की अवैध वसूली से तंग आकर प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में आज कई पत्रकार साथियों के साथ विलय हुआ। जिसमें हमारे मैहर जिले के बुद्धिजीवी एवं सक्रिय वरिष्ठ पत्रकार राकेश अग्रवाल ने अपने पूर्व संगठन इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस का दामन छोड़कर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संस्थापक सलभ भदौरिया के हाथों अपने सभी पत्रकार साथियों के साथ सदस्यता दिलवाई। संगठन द्वारा अग्रवाल जी को अति शीघ्र ही किसी बड़े पद की जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है।
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मैहर जिला इकाई के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीकांत चतुर्वेदी विधायक मैहर ,संघ के संस्थापक भदौरिया प्रदेश अध्यक्ष ,मोहम्मद अली प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, अनिल त्रिपाठी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ,सत्यनारायण वैष्णव प्रदेश महासचिव, श्रीनिवास चतुर्वेदी उर्फ लल्लू महाराज प्रदेश कार्य समिति सदस्य, रमाकांत दुबे संभागीय उपाध्यक्ष, नारायण दुबे संभागीय उपाध्यक्ष, वरिष्ठ समाज सेवी रमापति गौतम ,भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष पति संतोष सोनी ,वार्ड पार्षद केशव प्रसाद कुशवाहा ,समाजसेवी एवं होटल संचालक दीपक अग्रवाल, सीटू यूनियन के जिला अध्यक्ष तेज प्रताप दुबे(वरिष्ठ पत्रकार),मैहर जिला इकाई से जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा, महासचिव बद्री पाठक, उपाध्यक्ष जवाहर संतानी ,उपाध्यक्ष सुनील दहिया ,कोषाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा ,सचिव मनोज गौतम , सचिव कृष्ण कुमार पांडे सह सचिव दीपक बड़ोलिया, रवि सोनी, उमेश साकेत, प्रकाश सोनी के साथ संघ के सभी पदाधिकारियों एवं रीवा संभाग के अन्य जिलों सतना,रीवा,शहडोल,सीधी के जिला अध्यक्षो के साथ हमारे सभी पत्रकार साथियों की उपस्थिति सराहनीय रही।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।