दिल्लीधर्म – कर्म

महरिशी कावड़ सेवा संघ सुंदर नगरी दिल्ली काँवड कैम्प का समापन किया।

महरिशी कावड़ सेवा संघ सुंदर नगरी दिल्ली
काँवड कैम्प का समापन किया

इंडिया न्यूज़ दर्पण ब्यूरो चीफ नरेंद्र बंसल

महर्षि काँवड सेवा समिति के द्वारा गत 10 जुलाई से शिव भक्त काँवडियों की सेवार्थ मैन वजिरा बाद रोड एम ब्लाक सुन्दर नगरी में आरम्भ किये गये काँवड कैम्प का आज 15 जुलाई को समापन किया गया। कैम्प में हिन्दु -मुस्लिम आदि धर्मो के लोगों ने काँवडियों की भरपूर सेवा की। कैम्प में काँवडियों के रहने नहाने धोने के अलावा बहतरीन खाने की व्यवस्था रही। कैम्प में गत वर्षो की भाँती इस वर्ष भी हजारों शिव भक्त कैम्प मे ठहरे। समिति द्वारा वजिरा बाद रोड से गुजरने वाली अनेक झांकियों को प्रशस्ति पत्र ,शील्ड, मैडल तथा शाल भेंट करके सम्मानित भी किया गया। तथा डयुटी पर तैनात सभी सरकारी अजेन्सीयों को शिल्ड मैडल और शाल देकर सम्मानित किया। संस्था के संस्थापक पूर्व विधायक वीरसिंह धिंगान के अनुसार गत 21 वर्षों आयोजित इस कैम्प में ठहरने वाले काविडियों के आराम व मनोरंजन की बेहतर व्यवस्था की जाती है। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक पूर्व विधायक वीरसिंह धिंगान, के अलावा श्री वीरेन्द्र मोहन शर्मा एडवोकेट सु0 कोर्ट सुनील गुप्ता अध्यक्ष,हारून मिर्जा,का0वा0 अध्यक्ष,जगदीश गुप्ता,मुराद भाई रचना सचदेवा,कमलेश शर्मा सभी उपाध्यक्ष। जे पी उज्जेवाल, उर्फ लाला जुगल किशोर,कोषाध्यक्ष आकिल’राणा, सचिव विनोद पाल,सुरेन्द्र अग्रवाल प0 ओम प्रकाश कुनाल शुक्ला, व मुकेश बंसल डा0 अशोक, संजीव अरोड़ा, पप्पू मंसूरी फिरोज खान, संन्य सिंह अजय ढिगिया, ललित चोहान, डा0 पद्म सिह, सुशीला देवी, बीना देवी.

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button