संयुक्त रूप से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

(देवेंद्र श्रीवास)
मस्तुरी ब्लॉक :- चौकसे इंजीनियरिंग महाविद्यालय बिलासपुर एनसीसी के छात्रों द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस वर्ष की संकल्पना ‘वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत ‘ के आधार पर 7वी वाहिनी एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अमिताभ श्रीवास्तव के आदेशानुसार जमुना प्रसाद महाविद्यालय में सयुक्त रूप से मनाया गया।
चौकसे इंजीनियरिंग महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट एस पी श्रीवास के मार्गदर्शन में एनसीसी के छात्रों द्वारा सयुक्त रूप से योग दिवस योग कर मनाया गया। प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना, विशेष रूप से कोरोना उपरांत परिदृश्य में अत्यंत आवश्यक और लाभदायक है।
योग एक प्राचीन शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई है। योग अपने सेहत को बनाये रखने के साथ अनिश्चितता और अलगाव के तनाव से निपटने के लिए एक शक्तिशाली माध्यम है। विश्वपटल पर भारत का सम्मान होने से हर भारतवासी गौरव अनुभव कर रहा है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ आशीष जायसवाल द्वारा एनसीसी छात्रों को संदेश दिया गया की आज विश्वभर में जैसे-जैसे सूर्योदय होगा वैसे-वैसे एक योग का रिंग बनेगा जो विश्व को मानवता व विश्व शांति का संदेश देगा। । महाविद्यालय की एनसीसी इकाई से एनसीसी के सीनियर कैडेट निखिल, देवेंद्र, प्रिया, सुबोध, मुकेश आदि के साथ अन्य महाविद्यालय के लगभग दो सौ छात्र सैनिको द्वारा योगाभ्यास समारोह में सहभागिता की गई।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



