चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के एन. सी. सी. के छात्रों द्वारा मनाया गया रक्त दान दिवस

(बिलासपुर छत्तीसगढ़ से विक्रम वर्मा)
आज दिनांक 14 जून 2023 को 7 छत्तीसगढ़ एन. सी. सी. बटालियन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज की एन सी सी इकाई ने भाग लिया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सी. आई. एम. एस.) अस्पताल बिलासपुर में 7 छत्तीसगढ़ एन. सी. सी. बटालियन के द्वारा कराया गया था, बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अमिताव श्रीवास्तव हैं। चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर के एसोसिएट एन. सी. सी. अफ़सर लेफ्टिनेंट एस. पी. श्रीवास के मार्गदर्शन में शिविर में छात्र सैनिकों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही कॉलेज के कैडेट सागर पतस्कर विशाल साहू एवम अन्य कैडेट ने अपनी इक्षा से रक्तदान करके जनकल्याण के लिए अपना सहयोग दिया। एन. सी. सी. छात्रों के इस जनकल्याण की दिशा में किए गए अदम्य प्रयास को कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ आशीष जायसवाल द्वारा खूब सराहा गया एवम सभी कैडेट को जन कल्याण के कार्य हेतु उत्साहित किया गया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



