NCC छात्रों ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

(बिलासपुर छत्तीसगढ़ से देवेंद्र श्रीवास)
बिलासपुर:- चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के एनसीसी छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से एनएसएस छात्रों एवम् आईआईसी कमेटी के साथ विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2023 को मनाया गया। कॉलेज की एनसीसी की इकाई 7वी छत्तीसगढ़ एनसीसी वाहिनी के अंतर्गत आती है जिसके कमान अधिकारी कर्नल अमिताव श्रीवास्तव है। सभी एनसीसी एवम एनएसएस छात्रों द्वारा पर्यावरण पर पोस्टर और स्लोगन की प्रस्तुति दी गई। डॉ शुभलक्ष्मी तिवारी द्वारा प्लास्टिक के कचरे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। डॉ नितिन जैन द्वारा पर्यावरण और प्रकृति से प्रेम और स्वच्छता बनाए रखने की प्रेरणा दी गई। लेफ्टिनेंट एस पी श्रीवास की अगुवाई में सभी छात्रों द्वारा महमंद ग्राम तथा कॉलेज के आस पास की सफाई की गई। सफाई में सभी एनसीसी कैडेट और एनएसएस कैडेट के द्वारा एकाग्र मन से कार्य किया गया तथा पर्यावरण को हमेशा स्वच्छ रखने हेतु संकल्प लिया गया।
इस कार्यक्रम में माननीय एस के कौशिक ओएसडी चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, समस्त विभागाध्यक्ष एवम अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित थे।विष्व पर्यावरण दिवस को स्वच्छता पूर्वक मानने पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ आशीष जायसवाल द्वारा सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



