उत्तर प्रदेशउन्नाव

नेहरू युवा केन्द्र संगठन के स्वयंसेवक,पूर्व स्वयंसेवक एवं पदाधिकारी ने जिले पौधारोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस

उन्नाव नेहरू युवा केन्द्र संगठन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार )द्वारा उन्नाव जनपद के सभी विकास खंण्डो मे पर्यावरण दिवस मनाय गया।नेहरू युवा केन्द्र उन्नाव के जिला युवा अधिकारी विनीत गहलावत के निर्देशन पर स्वयंसेवक, पूर्व स्वयंसेवक व मण्डल अध्यक्ष ने पौधा रोपड़ कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।

श्री गहलावत ने कहा कि हमारे प्रत्येक स्वयंसेवक ने पौधरोपण,पोलोथिन बिनकर व क्षेत्रीय युवाओं को शपथ दिलाकर आमजनमानस को पर्यावरण बचाने के लिये एक सन्देश दे रहे। और कहा कि प्रदूषित पर्यावरण का प्रभाव पेड़ पौधों एवं फसलों पर पड़ा है. अक्सर ही असमय बरसात तथा सूखा फसलों को बुरी तरह से बर्बाद कर देते हैं. पानी के सारे श्रोत सुख रहे हैं या उनमें घुले रसायनों की वजह से पीने योग्य नहीं रह गए हैं और ऐसे में मानव जीवन पर संकट की चर्चा और उससे निकले समाधान पर कार्यान्वयन होना ही चाहिये।इसी क्रम मे बीघापुर स्वयंसेवक प्रीती शर्मा ने टेढ़ा ग्राम मे युवाओं के साथ पौधा रोपण, पोलोथिन बिनकर इकठ्ठा करना व शपथ ग्रहण कराया। ब्लॉक सुमेरपुर मे पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक धर्मेन्द्र ने युवाओं के पीपल वृक्ष रोपित कर, शपथ ग्रहण के साथ स्वच्छता अभियान चलाया।ब्लॉक हसनगंज के पूर्व स्वयंसेवक आशीष मिश्रा व स्वयंसेवक ने युवाओं व वरिष्ठ वैज्ञानिक के साथ धौरा कृषि विज्ञान प्रांगण मे पौधा रोपण, संगोष्ठी का आयोजन किया।विकास खण्ड औरास के ग्रामीण स्टेडियम मैनी भावा खेड़ा में 5 वृक्ष रोपण किये गये मुख्य रूप वृक्षारोपण मे जिला व्यायाम प्रशिक्षक अरुणेश कुमार,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सचिन सिंह,राष्ट्रीय स्वयंसेवक सुषेन्द्र कुमार आदि लोग रहे।ब्लॉक नवाबगंज के ग्राम भौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय में नीम,बरगद का वृक्ष लगाया इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव अंकित युवा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह व स्वयंसेवक सौरभ गुप्ता आदि सम्मानित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।वि0खंड मियागंज के ग्राम दरिहट मे वृक्षारोपण किया गया जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष वेदप्रकश तिवारी स्वयंसेवक, ग्राम प्रधान आदि लोग उपस्थिति रहे।विकास खण्ड गंजमुरादाबाद के बरौकी के मंदिर परिसर में अशोक का वृक्ष रोपित किया गया। इस अवसर पर रवि शंकर, क्षेत्र पंचायत सदस्य ,पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रदीप कुमार कुशवाहा आदि जन उपस्थित रहे।ब्लॉक हिलौली के ग्राम दूंदपुर में ग्राम प्रधान धीरेंद्र कुमार,बीडीसी सूरज कुमार और युवा मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार और स्वयंसेवक कैलाश कुमार उपस्थित रहे।ब्लॉक फतेहपुर चौरासी मे स्वयंसेवक अजय शर्मा व मोहित की अगुवाई मे पौधा रोपण सम्पन्न हुआ। ब्लॉक सिकंदर कर्ण मे पूर्व स्वयंसेवक विमलेश व स्वयंसेवक चाँदनी की अगुवाई मे वृक्ष लगाकर पर्यावरण मनाया गया। सिंकदरपुर सरोसी पर्यावरण दिवस व मिशन लाइफ के अन्तर्गत वृक्षारोपण, संगोष्ठी , शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुलदीप तिवारी समाज सेवी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका पूजा त्रिवेदी संजय राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे । ब्लॉक सफीपुर स्वयंसेवक अमन ने पौधरोपण व शपथ ग्रहण कराया। बांगरमऊ ब्लाक के स्वयंसेवक अनुकम्पा व पूर्व स्वयंसेवक गया प्रसाद ने कई युवाओं साथ मिलकर वृक्ष लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button