बैठक:थाना प्रभारी ने क्षेत्र में व्यवस्था बनाये रखने की अपील,

गोसाईगंज अयोध्या। स्थानीय गोसाईगंज व्यापारियों के साथ शाम 5:30 बजे रविवार 4 जून को नवागत थाना प्रभारी संतोष सिंह ने छोटे बड़े व्यापार से जुड़े व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में थाना प्रभारी ने व्यापारियों के साथ नगर की विभिन्न समस्याओं, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर बातचीत की।
इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाजारों में कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें। दुकानों के आगे निर्धारित सीमा से अधिक सामान न रखें। बाजारों में जाम की स्थिति न बनने दें। पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा व सहयोग के लिए हैं। असामाजिक तत्वों व नशा बेचने इत्यादि का अवैध धंधा करने वालों के बारे में भी पुलिस को सूचना दें।
बैठक में गर्मियों के दौरान रात के समय में दुकानों की सुरक्षा सुधारने इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने सर्राफा व अन्य व्यापारियों को बताया कि आप सभी अपने अपने अपने दुकानों में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


