कटका क्लब सामाजिक संस्था की प्रथम वर्षगांठ पर पर्यावरण महोत्सव का आयोजन

सुल्तानपुर – कटका क्लब सामाजिक संस्था की प्रथम वर्षगांठ पर पर्यावरण महोत्सव का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदन से हुई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि अजय सिंह प्रबंधक ने कहा कि यह महोत्सव उस प्रयासों का हिस्सा है जिसके तहत पौधे लगाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य मिल सके। जनसंचार माध्यमों, नागरिक समाज, स्कूलों और कॉलेजों की मदद से देश में हरित आवरण को बढ़ाने के लिए यह आयोजन विभिन्न स्तरों पर व्यापक वृक्षारोपण अभियान में शामिल होने का प्रतीक है। साथ में संस्था की बधाई ।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सुरेश चंद्र दिवेदी सीनियर सेक्शन इंजी० ने कहा कि “वृक्ष महोत्सव” का आयोजन न सिर्फ वर्तमान पीढ़ी के जीवन को बनाए रखने बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने में पेड़ों के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए किया जा रहा है। तो वही मनोज कुमार आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुलतानपुर ने कहा कि कटका क्लब सामाजिक संस्था की प्रशंशा करते हुए पौध रोपण करने का आवाह्न किया ।
कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर राजकुमार मिश्र, त्रिभुवन नारायण सिंह,लाल बिहारी पांडेय, सुधीर मिश्रा, राष्ट्रीय खिलाड़ी अमीना बनो , नफीसा खातून , सूरज विश्वास, शीतला प्रसाद पांडेय, प्रवीन मिश्र , आदि लोग उपस्थित रहे।
*रिपोर्टर- राहुल शर्मा इंडिया न्यूज़* *दर्पण सुल्तानपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


