नयी दिशा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी व पौधरोपण का आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।
नयी दिशा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी व पौधरोपण का आयोजन।लोगों ने लिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प पेड़ पौधों को बचाने के लिए परम्परा व सोच में बदलाव आवश्यक : राकेश जायसवाल सांस न टूटे इसके लिए हर हाथ आगे बढ़े और पौधे लगाए : ईओ प्रदूषण से पौधे ही बचा सकते हैं : डॉ0 गौरव तिवारी।पर्यावरण संरक्षण हेतु वन विभाग सक्रिय है : क्षेत्रीय वनाधिकारी।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा श्रीरामजानकी मंदिर (मठ) कसया के परिसर में पुजारी देव नारायण शरण की अध्यक्षता में पर्यावरणीय संगोष्ठी एवं पौधरोपण का आयोजन किया गया। आयोजन में समाज के प्रबुद्ध वर्ग सहित नपाप कुशीनगर और वन विभाग के लोग सम्मिलित हुए। सभी ने प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाप कुशीनगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने कहा कि प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए पेड़ पौधों को लगाने व बचाने की जरूरत है। उन्होंने दाह संस्कार में प्रयुक्त होने वाली लकड़ियों को बचाने के लिए परम्परा व सोच में बदलाव की बात भी कही।बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 गौरव तिवारी ने कहा कि धरती पर प्रदूषण के बढ़ते खतरे से पौधे ही बचा सकते हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी अखिलेश दुबे ने कहा कि वन महोत्सव व अन्य अवसरों पर वन विभाग द्वारा हर साल पौधे लगवाए जाते हैं। इसमें विभिन्न संस्थाएं भी शामिल होती हैं। वन संरक्षण व पौधरोपण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ईओ प्रेम शंकर गुप्त ने कहा कि पेड़ पौधों से जीवन है और हम सबकी सांस चल रही है। सांस न टूटे इसके लिए हर हाथ आगे बढ़े और पौधे लगाए। कार्यक्रम को डॉ0 निगम मौर्य, डॉ0 शत्रुघ्न सिंह, विवेक वर्मा ने भी संबोधित किया। संचालन संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र, अतिथियों का स्वागत ममता कश्यप व आभार आशुतोष मिश्र ने किया।इस अवसर पर हरीन्द्र कुमार चौरसिया, अशोक गुप्ता, आदित्य द्विवेदी, धर्मेंद्र चौरसिया, अभिशांक शर्मा, आकाश शर्मा, संतोष यादव, राजकुमार, संजय सिंह, पत्रकार हृदयानंद शर्मा, धनंजय यादव, निशांत सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


