जी एफ़ कॉलेज में आज ‘ड्रग्स फ्री कैम्पस’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन

शाहजहांपुर । जी एफ़ कॉलेज में आज ‘ड्रग्स फ्री कैम्पस’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद तारिक ने कहा कि वर्तमान समय मे युवा विशेष रूप से नशे के शिकार हो रहे हैं,जिसका असर उनके स्वास्थ्य और शिक्षा पर पड़ रहा है।इसलिए हमारा यह कर्तव्य है कि हम युवाओं को नशे से दूर रहने के किए जागरूक करें।एनएसएस,एनसीसी रेंजर्स- रोवर्स के छात्र छात्राओं को चाहिए कि वह नशा मुक्ति अभियान के लिए रैली निकालें, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाएं,जिससे युवा नशे से दूर रहें।
डॉ रईस अहमद ने कहा कि नशे की लत से युवाओं का शारीरिक,मानसिक, शैक्षिक, आर्थिक नुकसान होता हैं,इसलिए छात्र-छात्राएं अपने आप को नशा से दूर रखें।छात्र-छात्राओं ने भी नशे के खिलाफ अपने विचार व्यक्त किये।”विश्व साइकिल दिवस” के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली निकाल कर प्रदूषण मुक्त पर्यावरण का संदेश दिया, जिसे महाविद्यालय के प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
*इंडिया न्यूज़ दर्पण से रिपोर्टर अवनीश कश्यप*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


