ग्राम प्रधानो के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया

थाना सादुल्लानगर प्रभारी निरीक्षक बृजनंदन सिंह एवं मय टीम के द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र के क्रम में ग्राम प्रधानो के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया
सादुल्लाह नगर / बलरामपुर: श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक, जोन गोरखपुर* के निर्देशन में *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे *आपरेशन त्रिनेत्र अभियान* को और अधिक प्रभावशाली बनाये जाने हेतु समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष को थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अपराधों की रोकथाम हेतु व जनपद में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनप्रतिनिधियों, सम्भ्रान्त नागरिकों ,ग्रामप्रधानों, ग्राम प्रहरीगण आदि को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए किया जा रहा है प्रेरित।
आज दिनांक 04.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना सादुल्लानगर बृजानंद सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानो के साथ गोष्ठी कर ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरा लगवाये जाने हेतु प्रेरित किया गया । इसके अलावा सभी ग्राम प्रधानों को अवैध अतिक्रमण, अवैध खनन, मादक पदार्थों के अवैध बिक्री/तस्करी करने वालों के बारे में भी जानकारी देने हेतु तथा इस पर पूर्ण रोक लगाए जाने के लिए पुलिस का सहयोग किए जाने हेतु प्रेरित किया गया l
*ब्यूरो रिपोर्ट – कृष्ण मुरारी*
*क्राइम संवाददाता बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


