उत्तर प्रदेशकुशीनगर

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी आग” मां-दो बेटी झुलसे, 3 घंटे बाद आई दमकल की टीम ने पाया काबू,

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।

कुशीनगर: इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी आग” मां-दो बेटी झुलसे, 3 घंटे बाद आई दमकल की टीम ने पाया काबू, 80 लाख का सामान जला।फाजिलनगर इलाके में देर रात एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. इस आग में दुकानदार के परिवार की एक महिला सहित दो बच्चे झुलस गए हैं. साथ ही दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया हैझुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, सूचना पर करीब तीन घंटे बाद आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मौके का जायजा लेने के लिए कसया के तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह सहित स्थानीय पुलिस भी पहुंची थी।आग लगने से दुकान में रखा सामान जला

मामला पटहेरवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर चौकी का है. चौकी से 100 मीटर की दूरी पर आरव ट्रेडर्स नाम की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान स्थित है. इस दुकान की ऊपरी मंजिल पर व्यवसायी रमेश गुप्ता का परिवार भी रहता है.जानकारी के मुताबिक, शनिवार को दुकान बंद रहता है. रात करीब 10 बजे दुकान से धुआं निकलने लगा. रमेश गुप्ता ने बताया कि दुकान में आग लगने की खबर तब पता चली, जब बाहर लोगों की भीड़ लग चुकी थी. लोग चिल्लाने लगे कि दुकान में आग लगी है. तब तक दुकान पूरी तरह आग की लपटों से घिर चुका था।किसी तरह लोगों ने तीनों को बाहर निकाला

इसके बाद लोग सीढ़ी लेकर पहुंचे. अत्यधिक धुएं के चलते रमेश की दो बेटियों और पत्नी का दम घुटने से वे घर में ही बेहोश हो गईं. किसी तरह लोगों ने तीनों को बाहर निकाला. इसके बाद घायलों को फाजिलनगर कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत चिंताजनक बताते हुए डॉक्टर ने गोरखपुर रेफर कर दिया।शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

उधर, सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. घंटों की मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया है. रमेश ने बताया कि आग में दुकान का सब कुछ जलकर खाक हो गया है. इसमें 60 से 80 लाख का नुकसान हुआ है. पत्नी अनुराधा (35), बेटी आस्था (7) व आरोही (5) को गोरखपुर रेफर किया है. फाजिलनगर पुलिस चौकी के प्रभारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि मां व दो बेटियों का इलाज चल रहा है. तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट निकलकर सामने आ रही है. फिलहाल, जांच की जा रही है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button