मिल्कीपुर समाधान दिवस में नहीं पहुंची CDO:SDM और तहसीलदार ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, 242 के सापेक्ष सिर्फ 3 का हुआ निस्तारण।

मिल्कीपुर/अयोध्या
जिला संवाददाता रवि शुक्ला
खबर मिल्कीपुर तहसील से है जहां पर मिल्कीपुर समाधान दिवस में नहीं पहुंची CDO SDM और तहसीलदार ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, 242 के सापेक्ष सिर्फ 3 का हुआ निस्तारण आप को बता दें अयोध्या में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी जनसुनवाई समाधान दिवस को लेकर अफसर कितने संजीदा है इसकी बानगी तहसील मिल्कीपुर में देखने को मिली। यहां सुबह 10 बजे से शुरू हुई जनसुनवाई में दोपहर 2 बजे तक मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव की कुर्सी खाली पड़ी रही। उपजिलाधिकारी अमित जायसवाल, तहसीलदार हेमंत गुप्ता सहित तहसीलदार मिल्कीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौजूद रहकर फरियादियों की फरियाद सुनते हुए दिखाई दिए मिल्कीपुर तहसील में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल्कीपुर तहसील समाधान दिवस में रोस्टर के मुताबिक सीडीओ अयोध्या को फरियादियों की समस्याओं को सुनना था लेकिन वे समाधान दिवस में नहीं पहुंची। और उनकी कुर्सी खाली ही पड़ी रही। वहीं इस कड़कड़ाती धूप के बीच फरियादी भी अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर समय से पहुंचकर अधिकारियों को अपनी समस्या का दुखड़ा रोते हुए दिखाई दिए। चल रहे समाधान दिवस के दौरान वहां मौजूद फरियादियों की समस्या एसडीएम और तहसीलदार सुन रहे थे, जबकि अधिकांश अधिकारी वहां बैठकर मोबाइल में व्यस्त दिखे। समाधान दिवस में कुल 242 प्रार्थना पत्र आए जिसमें से तीन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर करा दिया गया ग्राम पंचायत इनायत नगर के कोटवा गांव निवासी रामचंद्र ने प्रार्थना पत्र दिया कि 15 फरवरी 2023 को अपने पैतृक भूमि की वरासत करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन आज तक वरासत दर्ज नहीं हुआ एसडीएम अमित जयसवाल एवं तहसीलदार हेमंत गुप्ता ने तत्काल वरासत दर्ज करा कर खतौनी की नकल उपलब्ध कराकर मामले का निस्तारण किया पलिया जगमोहन मु0कुचेरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया है कि गांव के पास से गुजरी 11000 लाइन व 440 वोल्ट लाइन के खंभे व तार बदलने हैं लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया जबकि तार जमीन से छू रहे हैं। थाना खंडासा क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी विमलेश कुमारी ने प्रार्थना पत्र दिया है कि मेरे कब्जे की आबादी की भूमि गाटा संख्या 820 मेरे विपक्षी संगम लाल धमसादीन द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है, एसडीएम ने थानाध्यक्ष खंडासा को जांच कर विधिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


