कार कम्पनी के कैशियर से 4 लाख रुपए लूट का पुलिस ने किया खुलासा

बलरामपुर। जनपद में कार कम्पनी के कैशियर से 4 लाख रुपए लूट का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। कैशियर ने ही कम्पनी के रुपए हड़पने के लिए लूट की झूठी साजिश रची थी। पुलिस ने कैशियर के कब्जे से 4 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। पुलिस टीम को एसपी ने 25 हजार रुपए इनाम देने का ऐलान किया है।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया की नगर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर पुलिस को कार कम्पनी के कैशियर विष्णु शुक्ला ने सूचना दी कि उसके साथ 4 लाख 8 हजार रुपये की लूट हो गई है। घटना को बाइक सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर क्राइम ब्रांच व कोतवाली नगर पुलिस पूरे मामले की जाँच में लगाई गई। घटना में खुद को पीड़ित बताने वाले विष्णु शुक्ला ने पुलिस पूछताछ में कई बार अपने बयान बदले।
इसके बाद पुलिस को उस पर शक हुआ और सीसीटीवी की जाँच की गई तो पता चला कार शोरूम से बैंक के बीच कुछ दूर तो बैग उसके कंधे पर दिखाई दिया, लेकिन भगवतीगंज पुल के बाद बैग उसके कंधे पर नहीं था। ऐसे में पुलिस को यकीन हो गया कि घटना मनगढ़ंत है। इसके बाद पुलिस ने विष्णु शुक्ला से कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गेल्हापुर जंगल में पत्तों के नीचे छिपाकर रखे गए 3 लाख 50 हजार रुपये व कार शोरूम में कैशियर की केबिन में रखे करीब 50 हजार से अधिक रुपये बरामद कर लिए। एसपी केशव कुमार ने बताया कि आरोपी ने 18 मई को कम्पनी के करीब 3 लाख रुपए शेयर बाजार और बिटकॉइन में लगाए थे, जिसमें घाटा होने पर उसने इस घटना की साजिश रची थी। उसी की भरपाई के लिए यह पूरी कहानी गढ़ी गई थी। उन्होंने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए इनाम देने का ऐलान किया।
*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


