उत्तर प्रदेश

निजी अस्पताल की लापरवाही ने ली प्रसूता की जान, परिजनों का आरोप

 

निजी अस्पताल की लापरवाही ने ली प्रसूता की जान, परिजनों का आरोप

 

सीएचसी गोला से महज 100 मीटर की दूरी पर चल रहे अवैध संचालित अस्पताल में प्रसूता की हुई

 

 

 

बॉक्स :

 

डिलीवरी के नाम पर 70,000 ठगने के बाद भी गलत इलाज के कारण हुई मौत!

 

 

दो यूनिट ब्लड के वसूले 25000 हजार, सुधार ना होने पर भेजा दूसरे अस्पताल!

 

 

दर्जनों की संख्या में संचालित अवैध नर्सिंग होम पर अभी तक कार्रवाई ना होने चलते आए दिन प्रसूता ओं को को गंवानी पड़ रही अपनी जान!

 

 

लखीमपुर-खीरी। जिले की गोला सीएचसी से महज 100 मीटर दूरी पर चल रहे अवैध संचालित एक निजी प्राइवेट अस्पताल में गलत इलाज के कारण प्रसूता को अपनी जान गवानी पड़ी। पीड़ित का आरोप है कि मरीज पर डिलीवरी के नाम पर 70000 हजार वसूलने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन के द्वारा गलत इलाज के कारण पीड़ित के मरीज को अपनी जान गवानी पड़ी।

दरअसल पूरा मामला गोला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अयोध्यापुर का है। अयोध्या पुर निवासी मुरारी ने सीएचसी गोला के पास 100 मीटर की दूरी पर स्थित पुराना नाम “फैमिली केयर हॉस्पिटल” नया नाम “महिमा हॉस्पिटल” पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसने गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर इंद्रजीत के कहने पर अपनी बीवी को गोला के महिमा हॉस्पिटल मे डिलीवरी कराने के लिए ले गया था जहां उसे इलाज के नाम पर 70,000 हजार रुपए वसूलने के बाद भी उसको अपनी बीवी की जान गवानी पड़ी।

पीड़ित ने बताया कि दो यूनिट ब्लड के लिए 25000 हजार रुपए लिए गए, और जब भी अस्पताल प्रबंधन के द्वारा पीड़ित की उचित देखरेख नहीं की जाती थी तो अस्पताल के कर्मचारियों पर परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करता था और कई तरीके से रुपए वसूलने के बाद जब उसकी बीवी की हालत बिगड़ने लगी तो उसे लखीमपुर खीरी के राजा मंडी के पास “शुभ हॉस्पिटल” भेज दिया गया जहां उसकी बीवी का इलाज होना शुरू हुआ और 24 घंटे के अंदर 30 से 35000 रुपए ले लिए गए जिसके बाद भी उसकी बीवी की तबीयत सही नहीं हुई तो उसको लखनऊ रेफर करने की बात करने लगे जिस पर पीड़ित के बीवी ने घर जाने की बात कही। पीड़ित अपनी बीवी को घर ला ही रहा था कि लाते लाते उसकी बीवी की मौत हो गई।

 

क्या बोले जिम्मेदार….

 

इस बाबत मे जब सीएचसी अधीक्षक गोला डॉ गणेश से उक्त मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार का अस्पताल संज्ञान में नहीं है अभी मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बिजी हूं फ्री होकर मामला दिखवा रहा हूं।

 

(सीएचसी अधीक्षक गोला गोकर्णनाथ-खीरी)

 

इस बाबत मे जब मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष गुप्ता से उक्त मामले में जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि अवैध अस्पतालों क्लिनिकों पर कार्यवाही निरन्तर की जा रही है गोला सीएचसी अधीक्षक से अवैध संचालित अस्पतालों पर कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाने के लिए कहा गया फिर भी यदि अवैध संचालित अस्पतालों की जानकारी मिलती रहेगी तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस प्रकरण की विस्तृत जांच की जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

(मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सन्तोष गुप्ता)…..

 

 

जिला संवाददाता सियाराम की खास रिपोर्ट विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 94 15 52 1961

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button