जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें

बलरामपुर। जनपद में आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम डाॅ० महेन्द्र कुमार ने उपजिलाधिकारी सदर राजेन्द्र बहादुर को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं ग्राम विकास अधिकारियों की टीम गठित कर मनरेगा के तहत सभी चेकमार्गों को चिन्हित कर पैमाइस करके मिट्टी पटान का कार्य तत्काल शुरु कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी डाॅ० महेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस बलरामपुर में सुनी फरियादियों की शिकायतें तथा सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण जाँच कर निस्तारण करने का निर्देश दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुनते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस पोर्टल पर किसी भी प्रकार की शिकायत लम्बित न रहे, शासन एवं जनपद स्तर पर निरन्तर इसकी निगरानी की जा रही है।
उन्होंने सम्बन्धित विभागध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया कि गम्भीरता पूर्वक, पारदर्शिता के साथ जाँचकर निष्पक्ष रिपोर्ट करें, जिससे आने वाले फरियादियों को न्याय पूर्ण समाधान हो सके। साथ ही कहा कि प्रार्थना पत्रों को संयम, जिम्मेदारी के साथ ससमय निस्तारण कराए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
इस दौरान एसडीएम बलरामपुर राजेन्द्र बहादुर, तहसीलदार रामाश्रय, नायब तहसीलदार डॉ० अनुपम शुक्ला, श्रीमती ऐश्वर्य लक्ष्मी, सीओ सदर दरवेश कुमार, सीओ राधा रमण सिंह, सीएमओ डॉ० सुशील कुमार, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीपीआरओ, डीआईओएस गोविन्दराम, बीएसए कल्पना देवी, डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा, उप निदेशक कृषि डॉ० प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी आर०पी० राणा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, ईओ बलरामपुर व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


